पंचतत्व में विलीन हुए जुबीन गर्ग: बहन ने दी मुखाग्नि, पति के संस्कार में फफक कर रो पड़ीं पत्नी

Tuesday, Sep 23, 2025-01:32 PM (IST)

मुंबई:असम के फेमस सिंगर जुबीन गर्ग पंचतत्व में विलीन हो गए। जुबीन गर्ग का 19 सितंबर 2025 को जुबीन गर्ग का सिंगापुर में निधन हो गया था। वहीं अब  मंगलवार 23 सितंबर को असम के कमरकुची गांव, उत्तरी कैरोलिना में उनका अंतिम संस्कार किया गया।  

PunjabKesari

 

जुबीन गर्ग की चिता को उनकी बहन पाल्मी बोरठाकुर ने मुखाग्नि दी।आंखों में आंसू, उनकी सुरीली आवाज और ढेर सारी यादों के बीच उलझे उनके चाहरने वालों ने उन्हें विदाई दी।

PunjabKesari

 

इन सबके बीच उनकी पत्नी गर्ग के पार्थिव शरीर के पास हाथ जोड़कर बैठीं उनकी पत्नी गरिमा गर्ग की झलकियां दिल कचोटने वाली हैं।

PunjabKesari

गरिमा अपने पति के पार्थिव शरीर के सामने हाथ जोड़कर बैठी रहीं और उनके चहरे पर वो शून्य भी नजर आ रहा था जो पिछले 5 दिनों से वो महसूस कर रही होंगी। पति की चिता के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करतीं उनकी पत्नी गरिमा की ये झलक हर किसी को रुला गईं।

PunjabKesari

बताया जाता है कि वहां श्मशान में मौजूद गर्ग के फैन्स उनका फेमस गाना 'Mayabini' गाते रहे जो सिंगर के आइकॉनिक सॉन्ग में से एक गिना जाता है।

PunjabKesari


बता दें कि जुबीन गर्ग की अंतिम यात्रा गुवाहाटी के अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से श्मशान घाट के लिए शुरू हुई। गर्ग के पार्थिव शरीर को कांच के ताबूत में रखा गया था और पारंपरिक असमिया 'गमोसा' में लपेटकर फूलों से सजी एम्बुलेंस में ले जाया गया। वाहन के सामने गायक की एक बड़ी तस्वीर लगाई गई। हजारों की संख्या में फैन्स सिंगर के पार्थिव शरीर के साथ चल रहे थे।

PunjabKesari
गौरतलब है कि बता दें कि फेमस सिंगर जुबिन गर्ग का 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में निधन हो गया। सिंगर स्कूबा डाइविंग करने गए थे, इसी दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News