पंचतत्व में विलीन हुए जुबीन गर्ग: बहन ने दी मुखाग्नि, पति के संस्कार में फफक कर रो पड़ीं पत्नी
Tuesday, Sep 23, 2025-01:32 PM (IST)

मुंबई:असम के फेमस सिंगर जुबीन गर्ग पंचतत्व में विलीन हो गए। जुबीन गर्ग का 19 सितंबर 2025 को जुबीन गर्ग का सिंगापुर में निधन हो गया था। वहीं अब मंगलवार 23 सितंबर को असम के कमरकुची गांव, उत्तरी कैरोलिना में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
जुबीन गर्ग की चिता को उनकी बहन पाल्मी बोरठाकुर ने मुखाग्नि दी।आंखों में आंसू, उनकी सुरीली आवाज और ढेर सारी यादों के बीच उलझे उनके चाहरने वालों ने उन्हें विदाई दी।
इन सबके बीच उनकी पत्नी गर्ग के पार्थिव शरीर के पास हाथ जोड़कर बैठीं उनकी पत्नी गरिमा गर्ग की झलकियां दिल कचोटने वाली हैं।
गरिमा अपने पति के पार्थिव शरीर के सामने हाथ जोड़कर बैठी रहीं और उनके चहरे पर वो शून्य भी नजर आ रहा था जो पिछले 5 दिनों से वो महसूस कर रही होंगी। पति की चिता के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करतीं उनकी पत्नी गरिमा की ये झलक हर किसी को रुला गईं।
बताया जाता है कि वहां श्मशान में मौजूद गर्ग के फैन्स उनका फेमस गाना 'Mayabini' गाते रहे जो सिंगर के आइकॉनिक सॉन्ग में से एक गिना जाता है।
बता दें कि जुबीन गर्ग की अंतिम यात्रा गुवाहाटी के अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से श्मशान घाट के लिए शुरू हुई। गर्ग के पार्थिव शरीर को कांच के ताबूत में रखा गया था और पारंपरिक असमिया 'गमोसा' में लपेटकर फूलों से सजी एम्बुलेंस में ले जाया गया। वाहन के सामने गायक की एक बड़ी तस्वीर लगाई गई। हजारों की संख्या में फैन्स सिंगर के पार्थिव शरीर के साथ चल रहे थे।
गौरतलब है कि बता दें कि फेमस सिंगर जुबिन गर्ग का 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में निधन हो गया। सिंगर स्कूबा डाइविंग करने गए थे, इसी दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।