'बच्चे रात भर सो नहीं पा रहे..धर्मेंद्र की सेहत पर पत्नी हेमा मालिनी का रिएक्शन, बोलीं-सब ऊपर वाले के हाथ में है

Thursday, Nov 13, 2025-10:28 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और ‘हीमैन’ धर्मेंद्र 12 नवंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आए हैं। करीब 11 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद अब डॉक्टरों की एक टीम उनके घर पर ही उनका इलाज और निगरानी कर रही है। इसी बीच दिग्गज एक्टर की पत्नी व एक्ट्रेस हेमा मालिनी में उनकी हेल्थ को लेकर ताजा अपडेट दिया है।
 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुभाष के झा से बातचीत में  हेमा मालिनी ने  माना कि पिछले कुछ दिन इमोशनली बहुत थका देने वाले थे।

 

 उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए आसान समय नहीं रहा। धरमजी की हेल्थ हमारे लिए बहुत चिंता का विषय रहा है। उनके बच्चे रात भर सो नहीं पा रहे हैं। मैं इतनी जिम्मेदारियों के बोझ तले कमजोर नहीं पड़ सकती, लेकिन हां मुझे खुशी है कि वह घर वापस आ गए हैं। हमें राहत है कि वह अस्पताल से बाहर आ गए हैं। उन्हें अपने प्रियजनों के बीच रहना चाहिए। बाकी तो सब ऊपर वाले के हाथ में है। कृपया हमारे लिए प्रार्थना करें।"
  

निधन की उड़ी थी अफवाहें
जब धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती थे तो उनके निधन की अफवाहें तेजी से वायरल हुई थीं, जिसके बाद हेमा मालिनी ने उनके निधन की झूठी खबरें फैलाने वालों को आड़े हाथ लिया। एक्ट्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा था, "जो हो रहा है वो माफ करने लायक नहीं है! जिम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं? यह बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है।" 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News