''ये काली-काली आंखें'' फेम सूर्या शर्मा के घर गूंजी किलकारी, पत्नी मेघा ने दिया प्यारे से बेटे को जन्म

Wednesday, Mar 12, 2025-11:14 AM (IST)

मुंबई: बी-टाउन इंडस्ट्री में इस साल की स्टार्स के घर नन्हें बच्चों की किलकारी गूंजने वाली है। इस लिस्ट में केएल राहुल-आथिया शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, इशिता दत्ता-वत्सल सेट जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं। वहीं कुछ स्टार्स की गोद में नन्हें मुन्नों की किलकारी गूंज गई है जिनमें से एक हैं-एक्टर सूर्या शर्मा।

PunjabKesari

 

जी हां, 'ये काली-काली आंखें' फेम सूर्या शर्मा पापा बन गए हैं। सूर्या ने हाल ही में घोषणा की कि 11 मार्च 2025 को वे और मानसी एक बेटे के माता-पिता बने हैं। सूर्या और मानसी ने एक संयुक्त पोस्ट के जरिए इस खुशखबरी को दुनिया के साथ शेयर किया।

PunjabKesari

 

पोस्ट में सूर्या शर्मा को बीच किनारे  मानसी मोघे के साथ लिप लॉक करते हुए देखा जा सकता है। यह तस्वीर मानसी की प्रेग्नेंसी जर्नी की एक थ्रोबैक इमेज थी और ऐसा लग रहा था कि इसका एक खास फोटोशूट किया गया था।

View this post on Instagram

A post shared by S U R Y A (@surya_sharma_09)

 

इसके साथ उन्होंने लिखा-"हम एक बेटे के माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त कर चुके हैं। 11.03.2025। आज मेरा दिल अपार खुशी से भर गया है। आप सभी की शुभकामनाओं और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद। हमारे बेटे को दुनिया से मिलवाने का इंतजार नहीं कर सकते।"

PunjabKesari

बता दें कि मानसी 2013 में फेमिना मिस डीवा रह चुकी हैं और उन्होंने मिस डीवा यूनिवर्स 2013 का खिताब जीतते हुए टॉप 10 में अपनी जगह बनाई थी। एक्ट्रेसवेब शोज़ और म्यूजिक वीडियो जैसे "ऑटोग्राफ," "यारियां 2," और "ख़्वाबों के परिंदे" में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। वहीं सूर्या  वेब सीरीज़ होस्टेजेस (2019), अनदेखी (2020) और ये काली काली आंखें (2022) में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। 

PunjabKesari

पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2023 में सूर्या  ने अपने जीवन के प्यार मानसी मोघे से शादी की थी। अब यह कपल सातवें आसमान पर है, क्योंकि कपल एक प्यारे से बेटे का पेरेंट्स बन गया है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News