Zubeen Garg Death: उदास चेहरे और नम आंखें...जुबिन गर्ग के लिए सड़कों पर उतरे फैंस,दुकानें भी रहीं बंद

Saturday, Sep 20, 2025-11:07 AM (IST)

मुंबई: इमरान हाशमी की फिल्म गैंगस्टर के फेमस 'या अली' गाकर फेमस हुए जुबिन गर्ग अब हमारे बीच नहीं रहे। जानकारी के मुताबिक, सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान जुबिन हादसे का शिकार हुए, जिसके चलते उनकी जान गई। जुबिन गर्ग के यूं अचानक दुनिया छोड़ जाने से हर कोई दुखी है। सिंगर के फैंस का रो-रोकर बुरा हाल है।

PunjabKesari

 

असम में फैंस सड़कों पर उतर आए और जुबिन के नाम के नारे लगाते हुए रोने लगे। दुकानें तक बंद कर दी गईं और पूरा इलाका शोक में डूब गया। 

PunjabKesari

 

बिश्वनाथ में, अखिल असम छात्र संघ (AASU) ने एक विशाल जुलूस निकाला, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए और सिंगर को श्रद्धांजलि अर्पित की। कई फैंस तो जुबिन गर्ग को याद कर रोने लगे और 'जुबिन दा अमर रहे', जॉय जुबिन दा' जैसे नारे लगाते दिखे।

PunjabKesari

जुबिन गर्ग के सम्मान में पूरे दिन शहर की दुकानें बंद रहीं। गोलाघाट में भी शोक मनाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग सड़कों पर रो रहे थे। हाथों में पोस्टर लिए हुए थे और उस जुबिन गर्ग को याद कर रहे थे।

 

जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर 20 सितंबर को असम लाया जाएगा और वहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि जुबिन गर्ग के पार्थिव शरीर को शनिवार शाम तक नई दिल्ली लाने की कोशिशें जारी हैं और फिर उसी रात गुवाहाटी लाया जाएगा। इसके बाद जुबिन गर्ग के पार्थिव शरीर को एक दिन के लिए सरुसजाई में रखा जाएगा ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News