''कॉमेडी नाइट्स'' फेम कपिल शर्मा शुरूआती दिनों में दिखते थे कुछ ऐसे, तस्वीरें कर देगी हैरान

Monday, Jan 18, 2016-01:27 PM (IST)

मुंबई: ''कॉमेडी नाइट्स विद कपिल'' का शो बंद होने जा रहा है। कल इस लास्ट एपिसोड की शूटंग हुई यह एपिसोड 24 जनवरी को टेलीकास्ट किया जाएगा। इसकी शूटिंग पहले ही हो चुकी थी। बिट्टू शर्मा के रुप में कपिल शर्मा ने लोगों के दिलों में बस चुके हैं। मगर उनके लिए ये जर्नी आसान नहीं रही। लंबे स्ट्रगल के बाद आज वो यहां पहुंचे हैं।

कपिल का जन्म 2 अप्रैल 1981 को अमृतसर, पंजाब में हुआ था। उनकी मां प्यार से उन्हें टोनी कहा करती हैं। उनके पिता जितेंद्र शर्मा पुलिस कॉन्सटेबल थे और मां जानकी रानी हाउसवाइफ हैं। कपिल के दो भाई-बहन भी हैं। भाई का नाम अशोक शर्मा, जबकि बहन का नाम पूजा शर्मा है। कपिल शर्मा तब मात्र 15 साल के थे और दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे, जब कैंसर के चलते उनके पिता का निधन हो गया। हालांकि, कपिल हमेशा अपने दर्द को छुपाते रहे। उन्होंने किसी के सामने अपनी परेशानियां उजागर नहीं होने दीं और अकेले ही घर की जिम्मेदारी उठाई।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News