पत्नी काजोल के बर्थडे पर अजय देवगन ने शेयर किया रोमांटिक पोस्ट, लिखा-'हमेशा आपका जश्न मनाता रहूंगा'
Tuesday, Aug 06, 2024-10:03 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस काजोल का आज भी जलवा बरकरार है। 90s की फिल्मों से दिल जीतती आ रही काजोल अभी तक अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। 5 अगस्त को बॉलीवुड की सिमरन पूरे 50 साल की हो गईं। इस मौके पर उन्होंने फैंस और करीबियों की खूब बधाइयां मिलीं। वहीं एक्टर अजय देवगन ने अपनी पत्नी को खास अंदाज में बर्थडे विश किया और उन पर प्यार लुटाते नजर आए। फैंस एक्टर के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं।
पत्नी काजोल को बर्थडे विश करते हुए अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक फोटो शेयर की और लिखा- 'आपकी हंसी संक्रामक है, आपका प्यार और आपकी ऊर्जा अनंत है। आप ही हैं जो हमारे जीवन में खुशियां लाते हैं। मैं आज और हमेशा आपका जश्न मनाता रहूंगा। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं काजोल।' तस्वीर में देखा जा सकता है कि अजय अपनी पत्नी की बाहों में पोज देते नजर आ रहे हैं। वहीं काजोल अपने पति को प्यार भरी नजरों से देख रही हैं। इस दौरान वह ऑफ शोल्डर ड्रेस और हाई बन में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं।
फैंस अजय देवगन के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
काम की बात करें तो काजोल को आखिरी बार ‘द ट्रायल’ में देखा गया था। अब जल्द वो ‘सरजमीं’ और ‘दो पट्टी’ में नजर आएंगी।