गलती होने पर Amitabh Bachchan ने हाथ जोड़कर फैंस से मांगी माफी, बोले- क्षमा करें

Tuesday, Jul 30, 2024-05:06 PM (IST)

 मुंबई: बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन को फिल्म 'कल्कि 2898 एडी'' में बेहतरीन अभिनय करते देखा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की। वह फिल्मों के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी पुरानी फिल्मों के किस्से और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया उन्होंने अपनी फिल्म 1991 की फिल्म अकेला फिल्म के रनिंग स्टाइल को रिक्रिएट किया और अपने फैंस को बताया कि वे 'अग्निपथ' से अब तक दौड़ रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते ही उन्होंने फैंस से माफ़ी मांगी है।  

 

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

दरअसल,अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी पुरानी फिल्म का एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में वह पहले फिल्म का रनिंग सीन दिखाते हैं, फिर उसके बाद वह उसे रिक्रिएट करते हैं. और सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा है, 'अग्निपथ से अबतक भाग ही रहे हैं.' यह पोस्ट करते ही उनके यूजर्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए. यूजर्स ने बताया कि यह क्लिप अमिताभ की 'अग्निपथ' से नहीं बल्कि उनकी दूसरी फिल्म 'अकेला' से है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए, 'शहंशाह' ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट साझा करते हुए माफी मांगी है। 

PunjabKesari

 उन्होंने पोस्ट में लिखा है, 'क्षमा करें... अग्निपथ से भागते हुए जो तस्वीर मैंने पोस्ट की थी, वह गलत है. यह अकेला से है, शुभचिंतकों का धन्यवाद.'

PunjabKesari

बता दें, अमिताभ बच्चन की फिल्म 'अकेला' साल 1991 में आई थी। इस फिल्म को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था 'अकेला' में अमिताभ बच्चन के साथ जैकी श्रॉफ, अमृता सिंह और मीनाक्षी शेषाद्रि ने अहम रोल निभाया था। 


Content Editor

Shivani Soni

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News