आनंद आहूजा ने शेयर किया सोनम और वायु का क्यूट VIDEO, बेटे को खूब लाड-प्यार करती नजर आईं एक्ट्रेस
Tuesday, May 09, 2023-03:07 PM (IST)
मुंबई। बीते सोमवार को सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने अपनी शादी के 5वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। बीते कल कपल ने एक दूसरे को विश करने के लिए कई सारी फोटोज पोस्ट की थी और आज फिर आनंद आहूजा ने सोनम का वायु के साथ एक क्यूट वीडियो पोस्ट किया है। अपने फैशन के लिए मशहूर एक्ट्रेस सोनम कपूर एक बहुत अच्छी मां भी हैं।
आप देख सकते हैं कि इसमें सबसे पहले एक वीडियो है, जिसमें सोनम अपने बेटे वायु पर प्यार लुटाती दिख रहीं हैं। सोनम, वायु को KISS करती नजर आ रहीं हैं।
वीडियो में भले ही वायु का चेहरा नजर नहीं आ रहा है, लेकिन मां-बेटे के बीच के प्यार को साफ महसूस किया जा सकता है। इस दौरान सोनम ने ऑफ व्हाइट कलर का चिकन का सलवार सूट कैरी किया है। वहीं, वायु ने ब्लू टी-शर्ट पहनी है। इसके अलावा सोनम और आनंद की कई फोटोज आप इस पोस्ट में देख सकते हैं।करीब दो साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद सोनम और आनंद ने 8 मई, 2018 में शादी की थी। शादी के 3 साल बाद सोनम और आनंद के घर बेटे वायु ने 20, अगस्त, 2022 को जन्म लिया।