Ananya Panday ने बॉडीकॉन ड्रेस में शेयर की खूबसूरत तस्वीर, लोगों ने हार्दिक पांड्या संग जुड़ा एक्ट्रेस का नाम
Sunday, Aug 04, 2024-06:10 PM (IST)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने महज 18 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। अब तक उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन हाल ही में वह अपनी नई तस्वीरों के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं।
अनन्या ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में ग्रे कलर की बॉडीफिट ड्रेस में तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने सटल मेकअप और बन हेयरस्टाइल अपनाया था। इस लुक को लेकर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- "गर्ल्स नाइट"। एक्ट्रेस इस ड्रेस में बेहद हॉट लग रही हैं। हालांकि, उनकी इन फोटोज को लेकर कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया। एक यूजर ने तस्वीर को "बेस्ट फोटो" कहा, वहीं दूसरे ने "माय ड्रीम गर्ल" के तौर पर संबोधित किया। इसके अलावा, कई लोगों ने अनन्या का नाम क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ जोड़ा, जिससे ट्रोलिंग भी हुई।
बता दें , हार्दिक पांड्या और अनन्या पांडे को अनंत-राधिका की हल्दी सेरेमनी में एक साथ डांस करते देखा गया था। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिससे लोगों ने उनके रिश्ते को लेकर अटकलें लगानी शुरू कर दीं। हालांकि, दोनों ने कभी भी इस पर कुछ नहीं कहा है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे जल्द ही ओटीटी सीरीज 'कॉल मी बे' में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज का निर्माण इशिता मोइत्रा द्वारा किया गया है और इसका निर्देशन कॉलिन डी कुन्हा ने किया है। इस प्रोजेक्ट में वीर दास, गुरफतेह पीरजादा, विहान समत, वरुण सूद, मुस्कान जाफरी, लिसा मिश्रा, निहारिका लायरा दत्त और मिनी माथुर भी शामिल हैं।