नहीं हुई गीता कपूर की शादी, कोरियोग्राफर ने बताया सिंदूर वाली तस्वीरों के पीछे का सच

Tuesday, May 18, 2021-07:23 PM (IST)

मुंबई. कोरियोग्राफर और 'सुपर डांसर चैप्टर 4' की जज गीता कपूर की बीते दिन कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। तस्वीरों में गीता ने मांग में सिंदूर लगाया हुआ था। जिसे बाद गीता की तस्वीरें आग की तरह फैल गई और फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि गीता ने शादी कर ली है। हाल ही में गीता ने सिंदूर वाली तस्वीरों का राज खोल दिया है।

PunjabKesari
गीता ने कहा- 'नहीं मेरी शादी हुई है। आप अच्छी तरह से जानते हैं कि अगर मैं शादी करूंगी तो किसी से नहीं छिपाऊंगी। फिर मैं अभी कैसे शादी कर सकती हूं? कुछ महीने पहले ही मेरी मां का निधन हुआ है। यह शादी की खबर बिल्कुल भी सच नहीं है।'

PunjabKesari
गीता ने आगे कहा- 'मैंने मांग में सिंदूर लगाया हुआ है। वो तस्वीरें 'सुपर डांसर चैप्टर 4' के लेटेस्ट एपिसोड के शूट से हैं। वह एपिसोड बॉलीवुड की सदाबहार हिरोइनों के ऊपर था और हम सब उन्हीं की तरह तैयार हुए थे। सब लोग जानते हैं कि मैं रेखा जी की कितनी बड़ी फैन हूं। इसलिए मैंने सोचा कि मैं उनकी तरह तैयार हो जाऊं। वह भी सिंदूर लगाती हैं तो इसलिए मैंने भी सिंदूर लगाया।'

PunjabKesari
इसके अलावा गीता ने कहा- मैं पहले भी कई बार मांग में सिंदूर लगा चुकी हैं। 'चूंकि मैं भगवान शिव की भक्त हूं, इसलिए हर सोमवार पूजा के बाद मांग में सिंदूर लगाती हूं।


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News