11 साल बाद मिला बच्चे का सुख तो भर आईं देबिना-गुरमीत की आंंखें, बेटी को पहली बार देख खूब रोया था कपल

Friday, Apr 08, 2022-04:00 PM (IST)

मुंबई: टेली वर्ड और बाॅलीवुड के मोस्ट फेवरेट कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी  एक प्यारी सी बेटी के पैरेंट्स बन गए हैं। कपल के घर 3 अप्रैल को बेटी की किलकारी गूंजी। शादी के 11 साल बाद बच्चे का सुख मिलने पर कपल बेहद खुश हैं। उन्होंने बेहद ही शानदार अंदाज में अपनी नन्हीं परी का घर पर स्वागत किया था। वहीं अब न्यूली पैरेंट्स ने पहली बार माता-पिता बनने के अनुभव को शेयर किया है।

PunjabKesari

कपल ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार अपनी बेटी को पकड़ा तो उनकी आंखों में आसूं आ गए। एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में देबिना ने कहा-'मां बनने की फीलिंग को समझने में मुझे कुछ समय लगा। मैं पूरी तरह से तैयार थी और मुझे पता था कि, मुझे क्या करना है। यह मजेदार था कि गुरमीत और मैं उसे पहली बार देखकर बहुत रोए। खुशियों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मेरे आसपास के लोग बहुत खुश हैं कि यह एक लड़की है।'

PunjabKesari

वहीं गुरमीत ने उस पल को याद करते हुए कहा-'मुझे हमेशा से बच्चे पसंद हैं, लेकिन अपने बच्चे को देखकर हम दोनों के लिए खुशी का एक अलग स्तर था। मैं अपनी बेटी के लिए हीरो बनना चाहता हूं। लोग मुझसे बाप-बेटी के संबंध के बारे में बात करते रहे हैं और मैं अब इसे महसूस कर रहा हूं। मैं पूरे समय मुस्कुराता रहा।'

 PunjabKesari

गुरमीत ने आगे कहा-'जब हम मुंबई आए, तब हम केवल 18 साल के थे। हमने बाद में शादी की और लंबे समय से साथ हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान मैं देबिना को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हो गया था। मैं लगातार उनकी भलाई के बारे में सोचता था। मैंने अपने सारे प्रोजेक्ट्स छोड़ दिए थे और जिनपर मैं काम कर रहा था, मैंने उनसे एक ब्रेक लिया। मुझे लगा कि यह करना सही है। मैं भाग्यशाली हूं कि, जिन लोगों के साथ मैं काम कर रहा हूं, वे इसे समझ गए।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

बच्चे के नाम को लेकर किए सवाल  देबिना ने कहा-'हम अभी भी इस पर फैसला कर रहे हैं। हालांकि, हमने नाम का पहला अक्षर तय कर लिया है और जल्द ही एक नाम को भी अंतिम रूप देंगे।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gurmeet Choudhary (@guruchoudhary)

गौरतलब है कि गुरमीत देबिना के घर 3 अप्रैल को प्यारी सी बेटी की किलकारी गूंजी थी। हालांकि कपल ने  4 अप्रैल 2022 क एक प्यारे वीडियो के साथ अपने बच्चे के आने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा-'अत्यंत कृतज्ञता के साथ हम अपनी "बेबी गर्ल" का इस दुनिया में स्वागत करते हैं। 3.4.2022। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। प्यार और आभार। गुरमीत और देबिना।'
 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News