पंचतत्वों में विलीन संजय गढ़वी: हाथ में हांडी लिए बेटी ने निभाईं सारी रस्में, तब्बू से लेकर आशुतोष गोवारिकर तक ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

Monday, Nov 20, 2023-03:18 PM (IST)


मुंबई: 'धूम', 'धूम 2'  जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले फिल्म डायरेक्टर संजय गढ़वी अब हमारे बीच नहीं रहे। संजय गढ़वी रविवार सुबह लोखंडवाला बैकरोड में मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इस दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और तुरंत उन्हें नजदीकी कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल ले जाया गया।

PunjabKesari

यहां डॉक्टरों ने संजय मृत घोषित कर दिया। वहीं सोमवार को फिल्ममेकर का अंतिम संस्कार हुआ जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स पहुंचे।

PunjabKesari

हाल ही में फिल्ममेकर की पार्थिव शरीर की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। संजय के अंतिम संस्कार की सारी रस्में उनकी बेटी करती दिखीं। बॉलीवुड एक्ट्रेस तबू,आशुतोष गोवारिकर भी धूम 2 डायरेक्टर को अंतिम विदाई देने पहुंची थीं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 

 

 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

संजय गढ़वी ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में फिल्म ‘तेरे लिए’ से की थी। हालांकि यह फिल्म फ्लॉप रही थी। इसके बाद उन्होंने ‘मेरे यार की शादी है’, ‘किडनैप’, ‘अजब गजब लव’ और ‘ऑपरेशन परिंदे’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। हालांकि, उन्हें सबसे ज्यादा पहचान फिल्म ‘धूम' और 'धूम 2' के बाद मिली थी।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News