Unseen Pics: हाथ में अपूर्व के नाम का चूड़ा पहन खूब इतराईं दिव्या अग्रवाल,खिलखिलाते हुए सहेलियों पर कलीरे तोड़ती दिखीं हसीना
Friday, Mar 01, 2024-05:16 PM (IST)
मुंबई: 'बिग बाॅस ओटीटी 1' की विनर दिव्या अग्रवाल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में हैं। दिव्या अग्रवाल ने 20 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर के साथ शादी रचाई थी। कपल ने घर की छत पर सात फेरे लिए थे जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुईं थी।
दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है।इसी बीच अब दिव्या ने अपनी चूड़ा सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि दिव्या हाथ में अपूर्व के नाम का चूड़ा पहन खूब इतरा रही हैं। इसके साथ ही उन्हें अपने कुवांरी सहेलियों पर कलीरे तोड़ते देखा जा सकता है।
लुक की बात करें तो दिव्या ने इस सेरेमनी के लिए फ्लोरल आउटफिट को चुना। मिनिमल मेकअप, चोकर नेकलेस और ओपन हेयर्स उनके लुक को परफेक्ट बना रहे थे। आइए डालते हैं दिव्या की चूड़ा सेरेमनी की तस्वीरों पर एक नजर ....