पत्नी हेमा मालिनी के सामने ''मीट लवर'' धर्मेंद्र बन जाते हैं शाकाहारी, बेटी ईशा बोलीं- दूसरे रूम में चलती है मांस-मच्छी
Thursday, Sep 25, 2025-01:22 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस ईशा देओल का जन्म एक एक ऐसे परिवार में हुआ है जहां मल्टी कल्चर हैं। जहां ईशा के पित और दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र पंजाबी हैं। वहीं उनकी मां यानि एक्ट्रेस मा मालिनी साउथ इंडियन हैं। ऐसे में फैमिली में खान पान भी अलग अलग हैं। उनके खान-पान की आदतों की बात है, तो वे उनकी मां के खान-पान से काफी प्रभावित हैं।
ईशा देओल साउथ इंडियन खाना पसंद करती हैं और उनकी बेटियां राध्या और मिराया भी अब यही खाना काने लगी हैं। वहीं धर्मेंद्र मीट खाने के शौकीन हैं। । हाल ही में एक इंटरव्यू में, उन्होंने बताया कि उनके पिता धर्मेंद्र, जो मांसाहारी हैं, हेमा की पसंद का बहुत सम्मान करते हैं और जब भी उनके साथ होते हैं शाकाहारी बन जाते हैं।
ईशा देओल ने बताया कि वह अपने घर पर दक्षिण भारतीय खाना खाकर बड़ी हुई हैं। उनका खाना इडली, सांभर और डोसा-चटनी है और उन्हें दही चावल खाना भी बहुत पसंद है। दरअसल, उनकी बेटियों ने भी इन्हीं चीजों को खाना शुरू कर दिया है। वे अपने कुक से हफ्ते में कम से कम तीन बार इडली सांभर और चटनी बनाने के लिए कहती हैं।
धर्मेंद्र हेमा के सामने हैं शाकाहारी
एक्ट्रेस ने अपने पिता धर्मेंद्र की खाने की आदतों के बारे में भी बताया जब वो उनकी मां हेमा मालिनी के साथ होते हैं। उन्होंने कहा- 'मेरे पिताजी मेरी मां की पसंद का बहुत सम्मान करते हैं इसलिए जब भी वह उनके साथ होते हैं, शाकाहारी होते हैं।'
दूसरे कमरे में चलता हैं मांस मछली
ईशा ने आगे बताया कि जब भी वे कहीं यात्रा करते हैं तो वे उन्हें कुछ नॉन-वेज खाते हुए देखती हैं। जब वह ऐसा करते हैं तो वह उसे खाने के लिए दूसरे कमरे में चले जाते हैं क्योंकि मां हेमा उसकी स्मेल भी बर्दाश्त नहीं कर पातीं।
अब ग्लूटन-फ्री खाना खाती हैं 76 की हेमा
इसी इंटरव्यू में ईशा ने बताया कि उनकी मां हेमा ने अपने खान-पान में बदलाव किया । उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में खान-पान और डाइट को लेकर काफी जागरूकता है हालांकि 76 की एक्ट्रेस पहले किसी भी चीज का पालन नहीं करती थीं लेकिन अब वह केवल ग्लूटन-फ्री खाना ही खाती हैं। ग्लूटन जो गेहूं, जौ और राई में पाया जाने वाला प्रोटीन है इसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं खासकर 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए।
काम की बात करें तो ईशा देओल ने 2015 में आई अपनी फिल्म 'किल देम यंग' के बाद, एक्ट्रेस 'तुमको मेरी कसम' से बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी। विक्रम भट्ट की इस फिल्म में इश्वाक सिंह भी हैं। यह फिल्म डॉ. अजय मुर्डिया के जीवन पर आधारित है। इसके अलावा ईशा अजय देवगन की वेब सीरीज 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' और सुनील शेट्टी 'हंटर: टूटेगा नहीं, तोड़ेगा' में नजर आ चुकी हैं।