मशहूर कॉमेडियन राजू तालिकोटे का 62 की उम्र में निधन, दिल का दौरा पड़ने से गई जान
Tuesday, Oct 14, 2025-12:33 PM (IST)

मुंबई. साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। कन्नड़ सिनेमा के प्रसिद्ध कॉमेडियन और एक्टर राजू तालिकोटे का निधन हो गया है। 62 वर्षीय राजू ने दिल का दौरा पड़ने के बाद इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के बीच शोक लहर दौड़ गई है।
उडुपी में शूटिंग के दौरान बिगड़ी तबीयत
राजू तालिकोटे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में उडुपी पहुंचे थे। शूटिंग के दौरान उन्हें कंधे में दर्द और फिर सांस लेने में दिक्कत हुई। जिसके तुरंत बाद उन्हें उडुपी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश के बावजूद वह बच नहीं पाए।
डॉक्टरों के अनुसार, राजू को पहले भी दो बार हार्ट अटैक आ चुका था, और यह तीसरा अटैक था, जो उनकी जान का दुश्मन बन गया।
राजू तालिकोटे के निधन की खबर से फिल्म की पूरी टीम सदमे में है। एक्टर शाइन शेट्टी ने कहा- “राजू सर दो दिन की शूटिंग कर चुके थे, लेकिन अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। किसी को अंदाजा नहीं था कि यह उनका आखिरी शूट होगा।”
थिएटर से सिनेमा तक का सफर
राजू तालिकोटे का जन्म विजयपुरा, कर्नाटक में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी और बाद में फिल्म जगत में कदम रखा। 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘मनसरे’ से उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू किया था। इसके बाद वे ‘राजधानी’, ‘मैना’, ‘लाइफ इज दैट’, ‘अलेमारी’ और ‘टोपीवाला’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आए। इसके अलावा, राजू ‘बिग बॉस कन्नड़’ सीजन 7 के कंटेस्टेंट भी रह चुके थे।