बेटी-दामाद के विवाद में कूदे ससुर रामबाबू, बोले- मैं पवन सिंह के पैरों में गिरा, रो-रोकर गुहार लगाई..

Tuesday, Oct 14, 2025-07:19 PM (IST)

मुंबई. भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी पहली शादी 2014 में नीलम सिंह से हुई थी। लेकिन उन्होंने कुछ ही महीनों बाद सुसाइड कर लिया था। इसके बाद 2018 में पवन सिंह ने ज्योति सिंह से दूसरी शादी की, लेकिन कुछ सालों में दोनों के रिश्ते में खट्टास आ गई। हाल ही में दोनों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए थे। पवन सिंह ज्योति से तलाक चाहते हैं। उन्होंने अपनी पत्नी पर चुनाव लड़ने का आरोप भी लगाया। वहीं, अब कपल के इस विवाद में पवन सिंह के ससुर कूद पड़े हैं और इस पूरे मामले में उन्होेंंने बेटी की तरफ से अपनी सफाई पेश की है।

 

हाल ही में पवन सिंह के ससुर रामबाबू सिंह ने बेटी-दामाद के विवाद पर खुलकर बात की और उस बात पर भी सफाई पेश की, जिसमें दावा किया गया था कि ज्योति के पिता उनके पास आए थे और बेटी को विधायिकी लड़वाने की बात कही थी। पवन सिंह के अनुसार, ये भी कहा था कि विधायिक बनने के बाद वो ज्योति रखें चाहे छोड़ दें ये उनकी मर्जी होगी।

 


रामबाबू ने इस पर बात पर सफाई पेश करते हुए कहा कि ये तीन महीने पहले की बात है। वो लखनऊ गए थे। उस समय भी उन्हें घर में घुसने नहीं दिया जा रहा था, लेकिन वह जबरदस्ती उनके घर में घुस गए थे। ज्योति सिंह के पिता ने दामाद से पूछा कि वह कितना झूठ बोलेंगे? इतना ही नहीं रामबाबू ने सच्चाई बताते हुए पवन से पूछा कि उन्होंने ये क्यों नहीं बताया कि ज्योति के पिता उनके पैरों में गिरकर अपनी बेटी को अपनाने की जिद कर रहे थे। वह रो-रोकर उनकी बेटी के लिए गुहार लगा रहे थे।
 
रामबाबू ने पवन सिंह को लोकसभा चुनाव याद दिलाते हुए कहा कि उनके लिए ज्योति ने तपस्या की, लोकसभा चुनाव में उनके लिए प्रचार किया, जबकि पवन खुद एसी में सोए रहते थे। उनकी बेटी दिन रात लगी रहती थी। ये सब देखकर वो काफी खुश थे कि दोनों अब एक हो जाएंगे और उनका घर बस जाएगा। उन्होंने बेटी को लेकर कहा कि उन्हें उनकी बेटी जैसी मिलेगी नहीं। अब वो ज्योति को खो चुके हैं और इसमें सबसे बड़ा हाथ पवन सिंह का है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News