सिद्धांत चतुर्वेदी ने वाराणसी में की गंगा आरती, खुद को कहा – “छोरा गंगा किनारे वाला”
Wednesday, Oct 01, 2025-12:33 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी हाल ही में वाराणसी पहुंचे, जहाँ उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर विशेष पूजा की और गंगा आरती में हिस्सा लिया। उत्तर प्रदेश के बलिया से ताल्लुक रखने वाले सिद्धांत ने इस यात्रा के दौरान अपने मूल से जुड़ाव महसूस किया और काशी की पावन, आध्यात्मिक ऊर्जा में डूब गए।
अपनी यात्रा की झलकियाँ साझा करते हुए सिद्धांत ने पोस्ट को कैप्शन दिया – “छोरा गंगा किनारे वाला! 🙏🔱”
यह दौरा उनके करियर के एक अहम पड़ाव पर हुआ है। उनकी फिल्म 'धड़क 2' थिएटर में सफल प्रदर्शन के बाद अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है, जहाँ यह दर्शकों का दिल जीत रही है। इंटरनेट पर उनके दमदार अभिनय की खूब सराहना हो रही है। फैन्स कह रहे हैं कि सिद्धांत ने सिर्फ अभिनय ही नहीं किया, बल्कि अपने किरदार को पूरी तरह जिया है।
इसमें दो राय नहीं कि 'धड़क 2' की डिजिटल रिलीज़ ने उनकी पहुंच को और भी व्यापक बना दिया है, जिससे उन्हें न केवल देश में, बल्कि दुनियाभर के दर्शकों से भी प्यार और सराहना मिल रही है। इससे यह साबित होता है कि सिद्धांत चतुर्वेदी बॉलीवुड के सबसे उभरते और वादेदार सितारों में से एक हैं।