देर रात पत्नी संग स्पाॅट हुए ''कुमकुम'' फेम ''सुमित'', शाॅर्ट ड्रेस में दिखीं टीना
Friday, Aug 23, 2019-10:45 AM (IST)

मुंबई: टीवी सीरियल 'कुमकुम' के 'सुमित' यानी हुसैन कुवाजरवाला इन दिनों छोटे पर्दे से दूर हैं। हालांकि वह तस्वीरों के जरिए फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। हाल ही में हुसैन पत्नी टीना के साथ स्पाॅट हुए। इस दौरान हुसैन ब्लैक टी-शर्ट और ट्राउजर में कैजुअल लुक में दिखे।
वहीं टीना शाॅर्ट ड्रेस में दिखीं। सटबल मेकअप, ओपन हेयर्स और न्यूड लिप्सटिक उनके लुक को चार चांद लगा रही हैं।
फुटविअर की बात करें तो उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स कैरी किए थे। इस दौरान टीना ने एक बैग भी कैरी किया था।
तस्वीरों में कपल की जबरदस्त बाॅन्डिंग देखने को मिल रही है। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि हुसैन के सीरियल 'कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन' को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस सीरियल में उनके साथ जुही चावला थीं।
शो में उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इसके अलावा हुसैन 'फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी', 'नच बलिए 2', 'खुलजा सिम सिम', 'किचन चैंपियन' में नजर आ चुके हैं।