टर्टल नेक टॉप और व्हाइट जींस के साथ ब्राउन कोट में जेनिफर लॉरेंस का कूल लुक, न्यूयॉर्क की सड़कों पर यूं जमाया इम्प्रेशन
Thursday, Nov 23, 2023-02:52 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. जेनिफर लॉरेंस हॉलीवुड की हॉट दिवास में से एक हैं, जो अक्सर अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। बीते बुधवार को एक्ट्रेस को न्यूयॉर्क सिटी में स्पॉट किया गया। इस दौरान वह अपने कूल लुक से सबको इम्प्रेस करती नजर आईं। जेनिफर की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो इस दौरान 33 वर्षीय एक्ट्रेस येलो टर्टलनेक स्वेटर और व्हाइट जींस के साथ ब्राउन कलर का लॉन्ग कोट में काफी कूल दिखी।
इस लुक को उन्होंने चेहरे पर ब्लैक शेड्स और खुले बालों के साथ कंप्लीट किया और बगल में ब्लैक पर्स भी कैरी किया।
अपने लुक से सबको इम्प्रेस करते हुए जेनिफर कैमरे के सामने परफेक्ट पोज देती दिखीं। फैंस को एक्ट्रेस का ये लुक काफी भा रहा है।
काम की बात करें तो जेनिफर लॉरेंस को इसी साल रिलीज हुई No Hard Feelings में देखा गया था।