एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुईं जूलिया फॉक्स, ट्रैक सूट में माॅडल का दिखा कूल लुक
Friday, Mar 29, 2024-03:15 PM (IST)
लंदन : हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल जूलिया फॉक्स को उनके रिस्की और डेरिंग आउटफिट्स के लिए जाना जाता है। लो-राइज जींस हो या कोई क्लासिक लेदर आउटफिट एक्ट्रेस हर ड्रेस को अपने ही स्टाइल में कैरी करती हैं।
हाल ही में जूलिया फाॅक्स की एयरपोर्ट से कुछ तस्वीरें सामने आई जिसमें उनका कूल लुक देखने को मिल रहा है।
तस्वीरों में जूलिया फाॅक्स ब्लू कलर के वेलवेट ट्रैक सूट में नजर आ रही हैं। उन्होंने मिनिमल मेकअप, शेड्स से लुक को पूरा किया है। एयरपोर्ट पर हसीना स्टाइलिश अंदाज में पोज दे रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।