शादी के बाद कपिल ने पत्नी गिन्नी संग मनाई पहली होली, मस्ती में दिखा कपल

Friday, Mar 22, 2019-11:27 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड और टीवी स्टार्स ने होली की शुभकामनाएं दीं। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी होली पर एक तस्वीर शेयर की है। इस दौरान सभी ने खूब रंग लगाया और मौज-मस्ती के मूड में दिख रहे थे।

PunjabKesari, कपिल शर्मा इमेज, कपिल शर्मा फोटो, कपिल शर्मा पिक्चर, गिन्नी चतरथ इमेज, गिन्नी चतरथ फोटो, गिन्नी चतरथ पिक्चर

टीवी के ज्यादातर स्टार्स ने शूटिंग खत्म करने के बाद ही होली खेली। वहीं, दूसरी तरफ गिन्नी ने भी कपिल के कुछ खास दोस्तों संग होली मनाई।

PunjabKesari, कपिल शर्मा इमेज, कपिल शर्मा फोटो, कपिल शर्मा पिक्चर, गिन्नी चतरथ इमेज, गिन्नी चतरथ फोटो, गिन्नी चतरथ पिक्चर

इस तस्वीर में इस कपल को पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा है।

PunjabKesari, कपिल शर्मा इमेज, कपिल शर्मा फोटो, कपिल शर्मा पिक्चर, गिन्नी चतरथ इमेज, गिन्नी चतरथ फोटो, गिन्नी चतरथ पिक्चर

शादी के बाद कपिल और गिन्नी की यह पहली होली है।

PunjabKesari, कपिल शर्मा इमेज, कपिल शर्मा फोटो, कपिल शर्मा पिक्चर, गिन्नी चतरथ इमेज, गिन्नी चतरथ फोटो, गिन्नी चतरथ पिक्चर

इन तस्वीरों में उनके साथ रोशेल राव अपनी हसबैंड कीथ सिकेरा भी साथ नजर आए। 

PunjabKesari

बता दें कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने दिसंबर 2018 में शादी की थी। कपिल ने गिन्नी के साथ अपने होमटाउन में शादी की थी। इनकी शादी और रिसेप्शन में बॉलीवुड और टीवी के कई स्टार्स शामिल हुए थे। शादी के बाद ही कपिल ने द कपिल शर्मा शो से भी कमबैक किया। 

PunjabKesari, कपिल शर्मा इमेज, कपिल शर्मा फोटो, कपिल शर्मा पिक्चर, गिन्नी चतरथ इमेज, गिन्नी चतरथ फोटो, गिन्नी चतरथ पिक्चर
 

 

 


 


Neha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News