''नादानियां'' को लेकर करण जौहर ने किया इब्राहिम अली और खुशी कपूर का बचाव! बोले-''कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना''
Wednesday, Mar 19, 2025-08:55 AM (IST)

मुबंई:बाॅलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने
'नादानियां' फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू किया। फिल्म इसी महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। इब्राहिम अली खान के साथ इसमें खुशी कपूर नजर आईं। फिल्म की कड़ी आलोचना हुई। इसकी कमजोर कहानी से लेकर दोनों स्टारकिड की एक्टिंग को लेकर खूब छीछालेदर हुई।
अब इस पर करण जौहर ने अपना रिएक्शन दिया। Karan Johar मंगलवार को अपनी अपकमिंग मूवी 'अकाल' ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए। इसमें गिप्पी ग्रेवाल लीड रोल में हैं। इवेंट के दौरान मीडिया ने उनसे 'नादानियां' फिल्म के बारे में पूछा जिसे निगेटिव रिव्यू मिल रहे हैं।
इस पर करण जौहर ने कहा- 'मैं बस यही कहूंगा, एक पुरानी फिल्म का अल्फाज है कि कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना...छोड़ो बेकार की बातें, बीत ना जाए रैना। बस यही कहना चाहूंगा मैं।'
बता दें कि करण के प्रोडक्शन हाउस 'धर्मैटिक' के बैनर तले इस फिल्म को बनाया गया है। इसमें इब्राहिम और खुशी के अलावा महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, जुगल हंसराज, दीया मिर्जा, मीजान जाफरी और अर्चना पूरन सिंह भी नजर आए।