गुलाबी फुलझड़ी बन कैटरीना ने पति विक्की संग मनाईं दीवाली,Mrs & Mrs Kaushal की तस्वीरें बना देंगी आपका दिन

Saturday, Nov 02, 2024-10:01 AM (IST)

मुंबई: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल मनोरंजन जगत की सबसे प्यारी जोड़ी है। कपल जहां भी जाता है अपने स्टाइल से सबका दिल जीत लेता है। कुछ दिनों पहले ही जहां करवा चौथ पर विक्की और कैटरीना का देसी अंदाज फैंस को खूब रास आया था तो अब दीवाली के मौके पर एक बार फिर कपल ने अपना स्टाइलिश लुक दिखाया है। दीवाली में कैटरीना ने गुलाबी फुलझड़ी बन सबका दिल जीत लिया। इस दौरान कैट का ब्लाउज सबका ध्यान खींच ले गया क्योंकि अक्सर ही फुल स्लीव्स के वी या गोल नेकलाइन वाली चोली को ही साड़ी और लहंगे के साथ पहनने वाली हसीना यहां स्टाइलिश ब्लाउज में दिखीं।

PunjabKesari

 

हसीना मनीष मल्होत्रा की फूशिया पिंक टिशू रेशम एम्ब्रायडरी साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं। कैटरीना की टिशू साड़ी पूरी प्लेन है, तो इसके बॉर्डर पर सुनहरी लेस लगी है। जिससे इसमें ग्रेस आ रहा है। जिसे उन्होंने कॉरसेट स्टाइल ब्लाउज के साथ पहना। इस स्ट्रैपलेस ब्लाउज पर अलग-अलग कलर की थ्रेड एम्ब्रायडरी से फूल बनाए गए हैं जो शानदार लगे। अक्सर कॉरसेट ब्लाउज के साथ साड़ी के पल्लू को उसके नीचे से ड्रेप किया जाता है, ताकी उसका पूरा लुक दिखे लेकिन कैट ने अपने पल्लू को ओपन रखा और उसे हल्का लूज रखते हुए ड्रेप किया। जिससे उनका कॉरसेट छुपा नहीं और पूरा लुक मिला।

PunjabKesari

 

साड़ी लुक को कैटरीना ने एकदम मिनिमल जूलरी के साथ स्टाइल किया। उन्होंने एक हाथ में कंगन पहना। ड्रॉप ईयररिंग्स और एक रिंग हसीना के ओवरऑल लुक को कॉम्प्लिमेंट किया। कैटरीना के मेकअप की बात करें तो उन्होंने हमेशा ही अपने मेकअप को एकदम सटल और नेचुरल वाइब देती हैं। वहीं  विक्की का ब्लैक सिल्वर सितारों से सजे बंदगले में स्टाइल उन्हें कॉम्प्लिमेंट कर गया। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News