पति संग लंच डेट पर निकलीं कर्टनी कार्दशियन, हाथों में हाथ थामें नजर आया कपल
Monday, Feb 19, 2024-04:48 PM (IST)
लंदन: हॉलीवुड एक्ट्रेस कर्टनी कार्दशियन को अक्सर पति ट्रैविस बार्कर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जाता है। कपल की लवी डवी तस्वीरें इंटरनेट पर छाई रहती हैं। हाल ही में हसीना पति ट्रैविस के साथ लंच डेट के दौरान स्पाॅट हुईं।
इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही तस्वीरों में कपल हाथों में हाथ थामें सड़क पर चलता नजर आ रहा है।
लुक की बात करें तो कर्टनी ब्लैक टाॅप और स्किनफिट जैगिंग में कूल दिखीं।
उन्होंने बेज कलर की ओवर कोट से लुक को पूरा किया था। ब्लैक शेड्स, मैचिंग कैप हसीना के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। वहीं उनके पति ऑल ब्लैक लुक में कूल दिखे। कपल हाथों में हाथ थाम जमकर पोज दे रहा है। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहा है।