अपनी वायरल तस्वीरों पर महिमा ने बयां किया अपना दर्द, बोली-मुझे अफसोस है कि मेरी उम्र की एक्ट्रेस अब..

Saturday, Nov 11, 2017-12:08 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस महिमा चौधरी ने 20 साल पहले शाहरुख खान की फिल्म 'परदेस' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। उस समय वह काफी सुंदर और ग्लैमरस लगती थी। बीते समय पहले उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं थी जिसमें उनको पहचान पाना काफी मुश्किल लग रहा था।

PunjabKesari

इन तस्वीरों पर लोगों ने जमकर महिमा के वजन मजाक उड़ाया था। हाल ही में महिमा ने इन तस्वीरों को लेकर अपनी चुपी तोड़ी है। महिमा ने कहा है कि उन्हें बेहद अफसोस है कि बॉलीवुड में उनकी उम्र की एक्ट्रेस के लिए रोल नहीं लिखे जाते हैं।

PunjabKesari
सिंगल मदर हैं महिमा

अपनी वायरल तस्वीरों को लेकर महिमा ने कहा है कि उन्हें बेहद अफसोस है कि बॉलीवुड में उनकी उम्र की एक्ट्रैस के लिए रोल नहीं लिखे जाते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वह एक सिंगल मदर थीं और सिंगल मदर के लिए अपने बच्चे को पालना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा मुझे पैसे कमाने थे और बेटी बहुत छोटी थी इसलिए उसे छोड़कर शूटिंग पर भी नहीं जा सकती थी।

PunjabKesari

इसलिए मैंने अपना सारा ध्यान अपनी बेटी की तरफ लगाया और फिल्मों से दूरी बना ली। इसी वजह से मैंने कुछ शोज को जज करना, फंक्शन में जाना और रिबन काटना शुरू कर दिया। यह मेरे लिए आसान था. यह मुझे जल्दी और अच्छा पैसा देता था। अब जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे लगता है कि उन असाइनमेंट ने एक्ट्रेस के तौर पर मुझे खराब कर दिया है।

PunjabKesari

बॉबी मुख़र्जी से रचाई शादी

महिमा ने 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी रचाई थी। लेकिन उनकी शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई। साल 2013 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया और अब महिमा मुंबई में ही अपनी बेटी के साथ रहती हैं। महिमा वीजे रह चुकी हैं और उन्होंने कई एडवर्टाइजमेंट में भी काम किया है। महिमा टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस को भी डेट कर चुकीं हैं। खबरों की मानें तो दोनों का 6 साल तक अफेयर चला था। लेकिन लिएंडर ने महिमा को धोखा देकर रिया पिल्लई को जीवन साथी चुन लिया।

PunjabKesari

44 साल की हैं महिमा  

13 सितंबर को महिमा ने अपना 44वां जन्मदिन मनाया था।हाल ही में उन्हें मुंबई के जुहू इलाके में स्पॉट किया गया। इसी दौरान महिमा की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया में वायरल होकर सामने आईं। फोटो में महिमा का वजन काफी बढ़ा हुआ लग रहा था और उन्हें पहचानना भी मुश्किल था। तस्वीरों में महिमा ने काले रंग की ड्रेस पहनी हुई है और वह कहीं जाती हुई नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News