Pics: एक्टर सुरेश गोपी ने पीले किए बेटी भाग्या के हाथ, शादी में कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे पीएम मोदी
Thursday, Jan 18, 2024-05:09 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. साउथ स्टार और पॉलिटिशियन सुरेश गोपी ने अपनी बेटी भाग्या सुरेश के हाथ पीले कर दिए हैं। एक्टर की बेटी ने 17 जनवरी को बिजनेसमैन श्रेयस मोहन से शादी रचाई, जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे। अब सुरेश की बेटी की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
सुरेश की बेटी भाग्या की शादी पारंपरिक रीति-रिवाज से गुरुवायुर मंदिर में हुई, जहां पीएम मोदी भी शामिल हुए।
उन्होंने दूल्हे श्रेयस मोहन और दुल्हन भाग्या को जयमाला देकर प्रणाम किया और अपना आशीर्वाद दिया। इतना ही नहीं, पीएम ने कपल का मुंह भी मीठा कराया।
इस पर नवजोड़े ने दोनों हाथ जोड़ कर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।
भाग्य सुरेश की बेटी की शादी में पीएम मोदी ने करीब 25 मिनट बिताए और मंदिर में शादी कर रहे अन्य जोड़ों को भी आशीर्वाद दिया। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को तोहफा भी दिया।
बता दें, कपल की शादी में साउथ ममूटी, मोहनलाल, दिलीप और बीजू मेनन जैसे स्टार्स भी अपनी फैमिली के साथ पहुंचे थे।