आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइरे की शादी से पहले की रस्में, खुशी कपूर ने शेयर की खास तस्वीरें
Wednesday, Dec 04, 2024-05:56 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप जल्द ही शादी करने जा रही हैं। उनकी शादी को लेकर उनकी करीबी दोस्त और एक्ट्रेस खुशी कपूर काफी खुश हैं और इस खुशी को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। खुशी ने आलिया और उनके होने वाले पति शेन ग्रेगोइरे की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं।
शादी की रस्में शुरू
यह तस्वीरें शादी से पहले की रस्मों की हैं, जिसमें शेन सफेद और लाल रंग के कुर्ते में दिख रहे हैं, जबकि आलिया लाल रंग के सूट में खूबसूरत लग रही थीं। खुशी कपूर ने भी पिंक कुर्ते में सिंपल लुक अपनाया था। हालांकि, अभी तक शादी की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है।
लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई थी लव स्टोरी
आलिया कश्यप एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, और शेन ग्रेगोइरे अमेरिका में बिजनेस मैन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की मुलाकात 2020 के कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान हुई थी। आलिया ने बताया था कि उन्होंने शेन की डेटिंग ऐप प्रोफाइल पर सबसे पहले 'राइट स्वाइप' किया था। पिछले महीने खुशी कपूर ने आलिया की बैचलरेट पार्टी के लिए थाईलैंड के फुकेट में भी शिरकत की थी।
खुशी कपूर की आने वाली फिल्में
खुशी कपूर, जो फिल्म 'द आर्चीज' से एक्टिंग करियर की शुरुआत कर चुकी हैं, फिलहाल अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उन्होंने बेट्टी कूपर का किरदार निभाया था, जबकि सुहाना खान ने वेरोनिका और अगस्त्य नंदा ने आर्ची का किरदार निभाया था। खुशी कपूर आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म में नजर आएंगी, जो 'लव टुडे' का हिंदी रूपांतरण है। यह फिल्म 7 फरवरी, 2025 को रिलीज होगी। इसके अलावा, वह धर्मा प्रोडक्शंस की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'नादानियां' में भी नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ इब्राहिम अली खान और सुनील शेट्टी होंगे। 'नादानियां' एक क्लासिक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।