बिकिनी जैसी ड्रेस पहन अमेरिका की गलियों में घूमती दिखी प्रीति जिंटा, शेयर की तस्वीर
Monday, Jul 09, 2018-10:30 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा चाहे काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन वह अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। प्रीति मे हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह स्किन कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं।
इस ड्रेस पर बिकिनी प्रिंट बना हुआ है। प्रीति ये बिकिनी पहन अमेरिका की गलियों में नजर आ रही है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘Happy 4th of July US जो इसे आज सेलिब्रेट करते हैं मुझे घर से दूर अपने नए घर से प्यार है, पति ने मुझे नई अमेरिकन बिकिनी दिलवाई और मुझे लगता है इसे आज पहनना एकदम सही है।’ इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि कुछ समय पहले प्रीति की प्रेगनेंसी काफी खबरे आईं थीं, लेकिन उन्होंने इन सभी खबरों को एक अफवाह बताया। प्रीति ने 2016 में लॉस एंजिल्स में जीन से गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी।
फिल्मों की बात करें तो प्रीति जल्द ही फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ में नजर आ सकती हैं। फिल्म में उनके अपोजिट सनी देओल नजर आएंगे।