बाॅयफ्रेंड संग डिनर डेट पर निकलीं पाॅप स्टार रिहाना, ऑल ब्लैक लुक में स्टाइलिश दिखी हसीना

Monday, Nov 13, 2023-02:45 PM (IST)

लंदन:  पाॅप स्टार रिहाना को अक्सर बाॅयफ्रेंड ASAP Rocky के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जाता है। वहीं अब एक बार फिर रिहाना की बाॅयफ्रेंड के साथ कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। शनिवार को रिहाना बाॅयफ्रेंड के साथ डिनर डेट पर स्पाॅट हुईं।

PunjabKesari

कपल को सांता मोनिका में जियोर्जियो बाल्दी के बाहर देखा गया। इस दौरान पाॅप स्टार का स्टाइलिश लुक देखने को मिला।

PunjabKesari

35 साल की हसीना ब्लैक पैंट,  टर्टलनेक टाॅप और ब्लैक लैदर कोट में स्टाइलिश दिखीं। इस दौरान रिहाना ने स्ट्रैपी सैंडल, ओपन हेयर्स से लुक को पूरा किया था। 

PunjabKesari


वहीं ASAP Rocky ग्रे स्वेटपैंट, ब्लैक लैदर जैकेट में कूल दिखे। इस दौरान ASAP Rocky ने ब्लैक हुडी को कमर पर बांध रखा था। 

PunjabKesari

बता दें कि रिहाना इसी साल अगस्त में दूसरी बार मां बनी हैं।  सिंगर ने बॉयफ्रेंड व रैपर एसैप रॉकी के दूसरे बेटे को जन्म दिया है। रिहाना और एसैप साल 2022 में पहली बार माता-पिता बने थे। सिंगर ने अपने पहले बच्चे के तौर पर एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने आरजेडए एथेलस्टन मेयर्स रखा है। वहीं, अब दूसरे बेटे के जन्म से कपल दो बेटों के पेरेंटस बन गए हैं।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News