तस्वीरों में कैद ऋषि कपूर, देखें एक्टर के फैमिली संग बिताए कुछ हसीन पल

Thursday, Apr 30, 2020-12:26 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋष‍ि कपूर ने आज मुंबई के हाॅस्पिटल में हमेशा के लिए अपनी आंखे मूंद ली। ऋष‍ि के अचानक निधन से हर कोई सदमे में हैं। ऋष‍ि कपूर के चले जाने से बॉलीवुड में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है। ऋष‍ि हमेशा ही में अपनी एक्ट‍िंग और अपने मासूम चेहरे से हर किसी को लुभाया है। ऋष‍ि अपनी फैमली के काफी करीब थे। उन्हें अक्सर अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जाता था। देखें उनकी फैमिली के साथ कुछ तस्वीरें...

 

;PunjabKesari

मां कृष्णा संग ऋषि कपूर (Image credit: Varinder Rt chawla)
                                     

PunjabKesari

  पत्नी नीतू के साथ ऋषि (Image credit: Varinder Rt chawla)
 

PunjabKesari

बेटी,पत्नी और नातिन संग ऋषि  (Image credit: Varinder Rt chawla)

PunjabKesari

 बेटी,पत्नी और नातिन संग ऋषि  (Image credit: Varinder Rt chawla)

PunjabKesari

पत्नी नीतू के साथ ऋषि (Image credit: Varinder Rt chawla)


PunjabKesari

बेटी,पत्नी और दामाद संग ऋषि  (Image credit: Varinder Rt chawla)

PunjabKesari

पत्नी नीतू के साथ ऋषि (Image credit: Varinder Rt chawla)


PunjabKesari

पत्नी नीतू के साथ ऋषि  (Image credit: Varinder Rt chawla)


PunjabKesari

पत्नी नीतू और बेटे रणबीर के साथ ऋषि (Image credit: Varinder Rt chawla)

बता दें कि ऋषि ने फिल्म जगत में अपनी एक ऊंची पहचान बनाई और अपने जीवन में कई हिट फिल्में दी है। यह अपने जमाने में चॉकलेटी हीरो के तौर पर जाने जाते थे। ऋषि एक ऐसे परिवार से नाता रखते हैं उन्होंने अपने जीवन में सैकड़ों फिल्में की और इस दौरान कई अवार्ड भी जीते जिसमें एक फिल्म फेयर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड है जिससे उन्हें 2008 में नवाजा गया था।ऋषि ने अपने बॉलीवुड के करियर में 1973 से लेकर 2000 तक 92 फिल्मों में काम किया, जिसमें वे रोमांटिक हीरो के किरदार में नजर आए।

PunjabKesari

ऋषि ने आगे चलकर रोमांटिक किरदार से निकलकर कई अहम किरदार निभाया जो कि हम मुल्क जैसी फिल्मों में देख सकते हैं इसके अलावा उन्होंने 'अग्निपथ' में खलनायक के रूप को देखकर सब दंग रह गए। इस रोल के लिए उन्हें आईफा बेस्ट नेगेटिव रोल के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। ऋषि को आखिरी बार इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'बाॅडी' में देखा गया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया। 


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News