3 भाई तीनों तबाही..सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने सौतेले भाइयों संग शेयर की तस्वीर, पोस्ट पर लोगों के खूब आए कमेंट

Sunday, Oct 19, 2025-03:18 PM (IST)

मुंबई. देश में इन दिनों फेस्टिव सीजन चल रहा है, ऐसे में हर जगह, बाजारों में और घरों में खूब रौनक देखने को मिल रही है। वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी हर साल की तरह त्योहार खूब धूमधाम से मनाए जा रहे हैं। सेलेब्स अपने परिवारों और करीबियों के साथ जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। इसी बीच सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अली खान ने दिवाली से पहले ही अपने फैंस को शुभकामनाएं दी हैं और अपने भाइयों संग एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।
  
इब्राहिम अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने दोनों सौतेले भाइयों यानि स्टेप मदर करीना कपूर के बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान (जेह) के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में इब्राहिम ब्लैक शेरवानी में हैंडसम लग रहे हैं। वहीं तैमूर रेड कलर के कुर्ते में दिख रहे, तो उनके सबसे छोटे भाई जेह मूंह में बोलत डाले शरारत करते दिख रहे हैं। इस क्यूट सी फोटो को शेयर करते हुए इब्राहिम ने कैप्शन में लिखा, "तीनों भाई तीनों तबाही हैप्पी दिवाली।"
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ibrahim Ali Khan (@iak)


इस तस्वीर के सामने आने के बाद पोस्ट पर यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने कहा, 'तीनों क्यूटीज एक फ्रेम में।' दूसरे ने लिखा, 'सैफ अली खान प्रो+सैफ अली खान लाइट+ करीना कपूर खान प्रो।' ऐसे ही अन्य कई यूजर्स ने भी कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी।
 

बता दें, इब्राहिम अली खान, सैफ अली खान की पूर्व पत्नी अमृता सिंह के बेटे हैं, जबकि  तैमूर और जेह, सैफ की दूसरी बीवी करीना कपूर के बच्चे हैं। 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News