मायानगरी के जन-जाल से दूर केदारनाथ धाम पहुंची सारा अली खान, पहाड़ों के बीच भोलेबाबा की भक्ति में रमीं दिखीं एक्ट्रेस

Thursday, Oct 23, 2025-03:30 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का केदारनाथ से गहरा नाता रहा है। यह वही जगह है, जहां से उनके फिल्मी करियर की शुरुआत हुई थी। ऐसे में वह अक्सर मायानगरी के जन-जाल से भोलेबाबा की शरण में जाती रहती हैं। इसी बीच,  एक बार उन्होंने उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम के दर्शन किए। सारा ने अपनी इस यात्रा की कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर की हैं, जिन्हें देखकर उनके फैंस मंत्रमुग्ध हो गए हैं।

PunjabKesari

फोटोज में सारा अली खान को मंदिर के बाहर पूजा करते , सूर्यास्त का दृश्य निहारते हुए और बर्फ से ढकी चोटियों के बीच मन को शांत करते हुए देखा जा सकता है।

PunjabKesari

उनके चेहरे की चमक और संतोष इस बात का प्रमाण है कि यह यात्रा उनके लिए सिर्फ एक धार्मिक अनुभव नहीं, बल्कि आत्मिक शांति पाने का माध्यम भी है।

PunjabKesari

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस सर्दियों के कपड़े पहने अलग-अलग खूबसूरत पोज देती नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

अपनी यात्रा की तस्वीरें साझा करते हुए सारा ने लिखा- “जय श्री केदार. दुनिया की एकमात्र ऐसी जगह जो मुझे हमेशा अपनापन देती है, फिर भी हर बार मुझे विस्मय से भर देती है। बस कृतज्ञ हूं... जो कुछ भी मेरे पास है और जो मैं हूं, वह सब इसी कृपा का परिणाम है।”

 

PunjabKesari

 

सारा अली खान की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट कर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।


PunjabKesari

 

बता दें, सारा अली खान की 2018 की डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ इसी तीर्थ स्थल पर आधारित थी। अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में थे।

PunjabKesari

वहीं, हाल ही में सारा को फिल्म ‘मेट्रो... इन डायनो’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फज़ल, आदित्य रॉय कपूर और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार नजर आए थे। अब सारा जल्द ही ‘पति पत्नी और वो 2’ में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आने वाली हैं। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News