मायानगरी के जन-जाल से दूर केदारनाथ धाम पहुंची सारा अली खान, पहाड़ों के बीच भोलेबाबा की भक्ति में रमीं दिखीं एक्ट्रेस
Thursday, Oct 23, 2025-03:30 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का केदारनाथ से गहरा नाता रहा है। यह वही जगह है, जहां से उनके फिल्मी करियर की शुरुआत हुई थी। ऐसे में वह अक्सर मायानगरी के जन-जाल से भोलेबाबा की शरण में जाती रहती हैं। इसी बीच, एक बार उन्होंने उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम के दर्शन किए। सारा ने अपनी इस यात्रा की कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर की हैं, जिन्हें देखकर उनके फैंस मंत्रमुग्ध हो गए हैं।
फोटोज में सारा अली खान को मंदिर के बाहर पूजा करते , सूर्यास्त का दृश्य निहारते हुए और बर्फ से ढकी चोटियों के बीच मन को शांत करते हुए देखा जा सकता है।
उनके चेहरे की चमक और संतोष इस बात का प्रमाण है कि यह यात्रा उनके लिए सिर्फ एक धार्मिक अनुभव नहीं, बल्कि आत्मिक शांति पाने का माध्यम भी है।
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस सर्दियों के कपड़े पहने अलग-अलग खूबसूरत पोज देती नजर आ रही हैं।
अपनी यात्रा की तस्वीरें साझा करते हुए सारा ने लिखा- “जय श्री केदार. दुनिया की एकमात्र ऐसी जगह जो मुझे हमेशा अपनापन देती है, फिर भी हर बार मुझे विस्मय से भर देती है। बस कृतज्ञ हूं... जो कुछ भी मेरे पास है और जो मैं हूं, वह सब इसी कृपा का परिणाम है।”
सारा अली खान की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट कर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।
बता दें, सारा अली खान की 2018 की डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ इसी तीर्थ स्थल पर आधारित थी। अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में थे।
वहीं, हाल ही में सारा को फिल्म ‘मेट्रो... इन डायनो’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फज़ल, आदित्य रॉय कपूर और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार नजर आए थे। अब सारा जल्द ही ‘पति पत्नी और वो 2’ में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आने वाली हैं।