सनी लियोनी ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ''मैं आ रही हूं चमक, धमक के साथ''
Monday, Dec 02, 2019-02:03 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. हॉरर रोमांटिक फिल्म 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स सीज़न 2' जल्द ही रिलीज के लिए तैयार है। सोमवार को फिल्म की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी ने एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि अब मिलेगा डबल मजा और सज़ा। सनी लियोनी ने लिखा है कि इस बार मजा देने आ रहे हैं युवा सुपरस्टार दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद।
सनी लियोनी ने लिखा है कि 12 दिसंबर को ट्रेलर रिलीज किया जाएगा और 18 दिसबंर को आप इसे देख सकते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने लिखा है कि " मैं भी आ रही हूं इसमें चमक, धमक और नमक एड करने के लिए " तो क्या आप तैयार हैं डरावना अनुभव करने के लिए।
'रागिनी एमएमएस ' काफी सफल फिल्म रही थी और इसमें लोगों ने सनी के काम की काफी ताराफी की थी। यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है।