एटली ने विज्ञापन की दुनिया में रखा कदम, बोले-अब ऑडियंस को इसे टेस्ट करना है
Sunday, Oct 19, 2025-06:55 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क. ‘जवान’, ‘मर्सल’ और ‘थेरी’ जैसी मेगा हिट फिल्मों के लिए जाने जाने वाले एटली इस वक्त खूब सुर्खियों में हैं। वजह कोई उनकी फिल्म नहीं, बल्कि अलग ही है। दरअसल, एटली ने अब विज्ञापन की दुनिया में कदम रख दिया है, और यहां भी उन्होंने वही ग्रैंड सिनेमाई करिश्मे का प्रदर्शन किया है और उसे लार्जर दैन लाइफ बना दिया है।
हाल ही में एटली ने चिंग्स के लिए विज्ञापन किया। आठ मिनट का यह चिंग्स विज्ञापन पारंपरिक 30-सेकंड वाले फॉर्मेट को न सिर्फ पूरी तरह तोड़ता है, बल्कि दर्शकों को एक मिनी ब्लॉकबस्टर का अनुभव भी देता है, जिसमें हाई-ऑक्टेन एक्शन, ड्रामा, इमोशन और विजुअल ब्रिलियंस का तड़का लगा है। यह सिर्फ एक विज्ञापन नहीं, बल्कि आठ शानदार मिनटों में पेश किया गया मास एंटरटेनमेंट का डबल डोज़ है।
विज्ञापन में डेब्यू करने को लेकर एटली ने कहा,“मेरे लिए हमेशा प्यार सीक्रेट इंग्रिडिएंट रहा है और चिंग्स कुछ ऐसा बनाना चाहता था, जिसे इंडिया सिर्फ देखे नहीं, बल्कि प्यार करे तो मैंने बिना दो बार सोचे हां कह दिया। हालांकि, इसे रणवीर की मैडनेस, बॉबी सर के मैजिक और श्रीलीला की फ्रेशनैस ने और खास बना दिया और हमने इसे बहुत दिल से पकाया। अब इसे ऑडियंस को टेस्ट करना है।”