गणेश चतुर्थी के मौके पर तापसी पन्नू ने खरीदी लग्जरी कार, नई गाड़ी के साथ दिए 'झक्कास' पोज
Tuesday, Sep 19, 2023-11:06 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक और लाइफस्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। उन्हें नए-नए लुक के साथ अक्सर महंगी-महंगी गाड़ियों में घूमते हुए देखा जाता है। इसी बीच अब तापसी एक नई लग्जरी गाड़ी की मालकिन बन गई हैं, जिसे लेकर वो चर्चा आ गई हैं।
तापसी पन्नू ने गणेश चतुर्थी के मौके पर घर में नई मर्सिडीज-मेबैक GLS 600 का स्वागत किया है। तापसी ने नई GLS600 को पैलेडियम सिल्वर शेड में खरीदा है। यह कार देखने में बेहद शानदार कार है। इस दौरान एक्ट्रेस पीच कलर के सूट में नजर आईं। उन्होंने अपनी नई लग्जरी कार के साथ कई पोज दिए। कार रिसीव करते समय एक्ट्रेस एथनिक लुक में बेहद खूबसूरत लगीं।
वहीं, अगर तापसी की नई मर्सिडीज मेबैक GLS 600 लग्जरी कार की कीमत की बात करें, तो भारत में इसकी कीमत लगभग 2.92 करोड़ के आसपास है।
काम की बात करें तो तापसी पन्नू जल्द ही राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी।। इसके साथ ही एक्ट्रेस 'वह हसीन दिलरुबा' के सीक्वल 'फिर आई हसीन दिलरुबा' और 'वो लड़की है कहां?' में भी नजर आएंगी।