बिग बॉस 19 में ‘स्वेटर वॉर’: तान्या मित्तल और मालती के बीच हुई बहस, अमाल मलिक का नहीं किसी और का निकला स्वेटर
Friday, Oct 31, 2025-12:39 PM (IST)
मुंबई. रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हर दिन ड्रामा, इमोशन और हंसी का नया तड़का देखने को मिल रहा है। कभी घर के कामों को लेकर तू-तू मैं-मैं, तो कभी रिश्तों पर उठते सवाल-लेकिन इस बार मामला कुछ अलग ही निकला। इस बार जंग किसी टास्क या खाना पकाने को लेकर नहीं, बल्कि एक ‘स्वेटर’ पर छिड़ गई है। जी हां, शो की दो कंटेस्टेंट्स तान्या मित्तल और मालती चाहर के बीच हाल ही में ‘अमाल मलिक के स्वेटर’ को लेकर जमकर बहस हुई थी। दोनों ही एक ही स्वेटर को लेकर यह दावा कर रही थीं कि यह म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक का गिफ्ट है। लेकिन अब इस कहानी में ऐसा ट्विस्ट आया है जिसने सभी को चौंका दिया।
हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया कि तान्या मित्तल, मालती चाहर के बैग से एक ग्रे कलर का स्वेटर निकालकर पहन लेती हैं। बात यहीं से बिगड़ जाती है। मालती ने तुरंत विरोध जताते हुए कहा कि वो स्वेटर उन्हें अमाल मलिक ने गिफ्ट किया था और किसी को छूने की इजाज़त नहीं है। वहीं तान्या ने पलटकर कहा कि “अरे, एक स्वेटर के लिए इतना ड्रामा क्यों?”
दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि घरवाले भी बीच-बचाव करने लगे। दर्शक भी यही मान बैठे कि यह वही स्वेटर है जिसे अमाल ने गिफ्ट किया था, लेकिन सच्चाई कुछ और ही थी। बिग बॉस के एक्स-कंटेस्टेंट और एक्टर जीशान कादरी ने इंस्टाग्राम पर एक मज़ेदार वीडियो पोस्ट करते हुए इस पूरे विवाद की पोल खोल दी। वीडियो में जीशान ने कहा- “अरे भाई, वो स्वेटर मेरा है, अमाल मलिक का नहीं! दोनों लड़कियां मेरे स्वेटर के लिए झगड़ रही हैं। दिल्ली में ठंड है, प्लीज मेरा स्वेटर वापस भेज दो!”
वीडियो में जीशान हाथ जोड़कर मजाकिया लहजे में घरवालों से अपील करते नज़र आए। उन्होंने कहा कि अब तो उनके कपड़ों पर भी झगड़े होने लगे हैं, जो वाकई मज़ेदार है।
फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया
जैसे ही जीशान का वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। कुछ यूजर्स ने लिखा — “इतना ड्रामा एक स्वेटर के लिए?!” एक ने कमेंट किया — “अब बिग बॉस में कपड़ों की लड़ाई भी ट्रेंड बन गई है।”
घर के अंदर अब बात ‘स्वेटर’ से आगे बढ़ी
अब घर के अंदर यह झगड़ा सिर्फ एक स्वेटर तक सीमित नहीं रहा। तान्या और मालती के बीच अब इगो क्लैश शुरू हो गया है। दोनों एक-दूसरे से बात करने से भी बच रही हैं, जबकि बाकी घरवाले इस झगड़े को एंटरटेनमेंट का नया डोज़ मानकर खूब मज़े ले रहे हैं।
