मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में तारा ने बॉयफ्रेंड संग ली शानदार एंट्री, लेडी लव की कमर पर हाथ रख वीर पहाड़िया ने दिए धांसू पोज
Monday, Oct 13, 2025-12:48 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर साल दिवाली का त्योहार खूब धूमधाम से मनाया जाता है। यहां तक तो दीवाली से पहले ही इंडस्ट्री इसका प्री-सेलिब्रेशन शुरू हो जाता है। बड़े-बड़े सेलिब्रेटी अपने घर में प्री-दिवाली बैश होस्ट करते हैं और अन्य सेलेब्स को इनवाइट करते हैं। इस बार भी हर साल की तरह बॉलीवुड के फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने घर में दीवाली पार्टी होस्ट की, जहां कई तमाम सेलेब्स एक से बढ़कर एक लुक में स्पॉट हुए। इनमें से सबसे ज्यादा ध्यान तारा सुतारिया ने खींचा, जब वो बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया संग हाथों में हाथ डाले वहां स्पॉट हुईं। कपल का ये वीडियो इंटरनेट पर भी खूब वायरल हो रहा है।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि तारा सुतारिया ने वीर पहाड़िया का हाथ थाम पार्टी में एंट्री ली। इस दौरान दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनी। एक साथ दोनों खूब जच रहे थे। कपल ने एक-दूसरे का हाथ थाम पैप्स को पोज दिए और प्यार से एक-दूसरे को निहारते दिखे।
लुक की बात करें तो मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में के लिए तारा ने बेहद स्टनिंग लुक कैरी किया। उन्होंने शोल्डर लेस एम्बेलिश्ड टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट पेयर की और इसके साथ मैचिंग दुपट्टा लिया। गले में उन्होंने डायमंड नेकलेस पहना और ओपन हेयर्स के साथ लुक को कंप्लीट किया। ओवरॉल लुक में तारा की ब्यूटी देखते ही बनी। वहीं, वीर इस दौरान वी नेक कुर्ते-पायजामे के साथ एक ग्रीन कलर का नेकलेस पहने काफी अट्रैक्टिव दिखे।
रिश्ते को किया था ऑफिशियल
बता दें कि तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने कुछ समय पहले ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। तब से दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ इवेंट्स और पार्टियों में नजर आते हैं। हाल ही में कपल को एक साथ इटली वेकेशन भी एंजॉय करते देखा गया था।