''माशाअल्लाह क्या दूधिया बदन है..तमन्ना भाटिया को लेकर अन्नू कपूर का ओछा बयान, भड़के यूजर्स बोले- सठिया गए हैं

Monday, Oct 13, 2025-03:56 PM (IST)

मुंबई. मशहूर एक्टर, डायरेक्टर और सिंगर अन्नू कपूर अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। हालांकि, वो अपने बयानों को लेकर कई बार ट्रोल भी हो चुके हैं, लेकिन इसका उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। हाल ही में इस एक्टर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया पर विवादित बयान दिया, जिसे लेकर लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।

 

अन्नू कपूर ने हाल ही में तमन्ना भाटिया के वायरल गाने 'आज की रात' और उनके एक बयान पर मजाकिया टिप्पणी की, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनकी बात विवादित बयान में बदल जाएगी।
 


View this post on Instagram

A post shared by NewsBook By Shubhankar (@newsbookofficialpage)

दरअसल, एक बातचीत में तमन्ना ने कहा था कि मां बच्चे को सुलाने के लिए गाना गाती हैं। इस बयान का मजाक उड़ाते हुए अन्नू कपूर ने कहा, 'माशाअल्लाह क्या दूधिया बदन है। बच्चे कितने साल के हो जाते हैं? 70 साल का बच्चा भी सो सकता है! अंग्रेजी में कहते हैं वह 70 साल का है। मैं 70 साल का बच्चा हूं, कोई 11 साल का बूढ़ा भी हो सकता है। तो फिर कौन सोता है? ये कैसे पता!" 

 

आगे अन्नू कपूर ने तमन्ना की तारीफ करते हुए कहा कि अगर उनका गाना या उनका 'दूधिया' चेहरा बच्चों को मीठी नींद सुला रहा है तो यह देश के लिए एक अच्छी बात है। एक्टर ने कहा, 'यह इस देश के लिए बहुत बड़ी बात होगी कि हमारे बच्चे मीठी और सेहतमंद नींद सोएं।' 
उन्होंने ये भी कहा कि अगर तमन्ना की कोई और इच्छाएं हैं तो वे उनके लिए ईश्वर से आशीर्वाद की कामना करते हैं, ताकि वे अपनी सभी इच्छाएं पूरी कर सकें।

भले ही एक्टर ने यह बयान मजाकिया अंदाज में दिया हो, लेकिन उनके इस बयान से काफी खलबली मच गई है। उनके इस इंटरव्यू पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग अन्नू कपूर की बातों को मजाकी तौर पर ले रहे हैं, जबकि कुछ ने उनकी उम्र का हवाला देते हुए कहा कि वे अब सठिया गए हैं। किसी ने कहा- 'ये क्या ओछी हरकत है।' अन्य शख्स ने लिखा, 'ये अपनी उम्र का लिजाह करना भूल गए हैं।' वहीं, कइयों ने कमेंट किया-समझ नहीं आ रहा क्या कहना चाह रहे हैं।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News