AP Dhillon Firing:एपी ढिल्लों के घर फायरिंग का केस...अबजीत किंगरा नाम का आरोपी कनाडा में गिरफ्तार
Friday, Nov 01, 2024-11:30 AM (IST)
मुंबई: सितंबर में सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग हुई थी। इस फायरिंग की जिम्मेदारी लाॅरेंस बिश्नोई और उनके ग्रुप ने ली थी। वहीं अब इस मामले में एक व्यक्ति को अरेस्ट किया गया है। 25 वर्षीय अभिजीत किंगरा नाम के एक भारतीय को गिरफ्तार किया गया है। विक्रम शर्मा नाम के आदमी के लिए भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
सितंबर में पंजाबी सिंगर और रैपर AP Dhillon के वैंकूवर स्थित घर के बाहर गोलियां चलाई गई थीं। यह घटना विक्टोरिया में उनके घर पर हुई, जहां उनके घर के पास खड़ी दो गाड़ियों को आग में दहलते भी देखा गया।
कनाडाः वैंकूवर में सिंगर #APDhillon के घर पर फायरिंग/आगजनी मामले में अभिजीत किंगरा को गिरफ्तार किया है और पुलिस के मुताबिक दूसरा आरोपी विक्रम शर्मा भागकर भारत आ गया है#SalmanKhan के साथ काम ना करने की चेतावनी देने के लिए लॉरेंस बिसनोई गैंग ने सितंबर में घटना को अंजाम दिया था pic.twitter.com/9fJ477yl1A
— Sandeep Panwar (@tweet_sandeep) November 1, 2024
इसका एक और वीडियो अब सामने आया है, जो और भी ज्यादा डराने वाला है, जिसमें कथित तौर पर कनाडा में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर कई राउंड फायरिंग होती दिख रही है।गोलीबारी में सिंगर को कोई चोट नहीं आई।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दावा किया था कि उन्होंने यह गोलीबारी इसलिए की क्योंकि सिंगर ने एक म्यूजिक वीडियो में एक्टर सलमान खान को दिखाया था। लॉरेंस गैंग की सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी की हत्याओं के लिए पहले से ही जांच की जा रही है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान को जान से मारने की धमकी भी दी है।