मिर्जापुर के सेट पर अली फजल ने मनाया जन्मदिन, शेयर की बेटी संग क्यूट तस्वीर
Wednesday, Oct 15, 2025-06:30 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता अली फजल ने 15 अक्टूबर को अपना 39वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाया। इस बार उनका जन्मदिन उनकी लोकप्रिय वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 4’ के सेट पर सेलिब्रेट किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस को इन तस्वीरों में एक्टर की बेटी की भी खास झलक देखने को मिली, जिसने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरी है।
अली फजल ने इंस्टाग्राम पर अपनी बर्थडे पार्टी की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनकी खुशी साफ झलक रही है। इन तस्वीरों में ‘मिर्जापुर’ की पूरी टीम भी नजर आ रही है, जो इस जश्न को और भी यादगार बना रही है। खास बात यह है कि सेलिब्रेशन के दौरान ‘पंचायत’ के फेम एक्टर जितेंद्र कुमार भी अली फजल के साथ सेल्फी लेते नजर आए।
इसके अलावा, एक खास फोटो में अली फजल अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के साथ सेल्फी में शामिल थे। इस तस्वीर में उनके साथ उनकी प्यारी बेटी भी नजर आईं, जिनका चेहरा गोपनीय रखने के लिए अली ने उस पर कुछ वर्ड्स लिखे हैं।
अली फजल ने इस खास मौके पर एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, “चलो अब से इसे जन्मदिन का मौसम ही कहें। अक्टूबर आते ही हम अपने कुछ प्रियजनों के साथ दावतें और खाना खाते हैं। उन अनगिनत दुनियाओं का शुक्रिया जहां से मुझे प्यार मिलता है। और मेरी दोनों बेटियों के लिए एक खास संदेश – प्यार।”
फिलहाल अली फजल अपनी वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 4’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो वाराणसी में चल रही है। सेट से आए उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। ‘
‘गुड्डू भैया’ के लुक में अली फजल ने फैंस को आगामी सीजन का बेसब्री से इंतजार करने पर मजबूर कर दिया है। मिर्जापुर के नए सीजन को लेकर दर्शकों की उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है, और इस बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक ने उनकी खुशी को दोगुना कर दिया है।