"मैंने कई बार माफ किया" गोविंदा ने पहली बार अपनी पत्नी सुनीता आहूजा को लेकर तोड़ी चुप्पी

Thursday, Oct 16, 2025-11:26 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का:  बॉलीवुड के चहेते अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा लंबे समय से मीडिया और फैंस के बीच चर्चा में बने हुए हैं। दोनों की जिंदगी और रिश्ते को लेकर अक्सर तरह-तरह की खबरें आती रहती हैं, जिनमें से कई बार तलाक या अलगाव की अफवाहें भी सामने आईं। हालांकि, ये सभी अफवाहें दोनों ने पूरी तरह से खारिज की हैं और हाल ही में वे साथ में सार्वजनिक रूप से नजर भी आए। इस बार गोविंदा ने काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो में जाकर अपनी पत्नी सुनीता के बारे में बेहद खास बातें साझा कीं, जिसने एक बार फिर उनके फैंस का ध्यान खींच लिया है।

रिश्ते में उतार-चढ़ाव, लेकिन साथ बना रहा
गोविंदा और सुनीता की शादी को कई दशक हो चुके हैं। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में दोनों को लेकर कई बार अफवाहें उड़ीं कि उनका रिश्ता टूटने की कगार पर है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया गया कि दोनों अलग होने जा रहे हैं। लेकिन इन तमाम अटकलों को दोनों ने सार्वजनिक रूप से साथ आकर सिरे से खारिज कर दिया। अब पहली बार गोविंदा ने खुद खुलकर अपनी शादीशुदा जिंदगी और पत्नी के साथ रिश्ते पर बात की है, जिससे साफ हो गया है कि उनके रिश्ते में भले ही कुछ मतभेद रहे हों, लेकिन उनमें समझ और माफी की ताकत भी उतनी ही मजबूत रही है।

"सुनीता परिवार की बच्ची हैं"
शो में जब गोविंदा से उनकी पत्नी को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने बेहद प्यार से जवाब देते हुए कहा,"वो खुद एक बच्ची हैं। मेरे बच्चे भी उन्हें ऐसे ही संभालते हैं जैसे कोई छोटी बहन या बच्ची हो।" उन्होंने आगे कहा कि सुनीता ने जिस तरह घर की ज़िम्मेदारियां निभाईं, वह उनकी ईमानदारी और मजबूती को दिखाता है। गोविंदा ने यह भी माना कि सुनीता कभी-कभी ऐसी बातें कह देती हैं जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए, लेकिन उनकी नीयत कभी गलत नहीं होती। "वो एक ईमानदार बच्ची हैं, लेकिन कई बार ऐसी बातें कह देती हैं जो नहीं कहनी चाहिए," गोविंदा ने मुस्कराते हुए कहा।

“कई बार उन्हें माफ किया है”
गोविंदा ने स्वीकार किया कि दोनों ने एक-दूसरे की गलतियों को माफ किया है। उन्होंने कहा कि सुनीता ने भी कई बार गलतियां की हैं, लेकिन उन्होंने न सिर्फ उन्हें, बल्कि पूरे परिवार को माफ किया। "मैंने उन्हें कई बार माफ किया है। हम सभी इंसान हैं और गलतियां हर किसी से होती हैं," गोविंदा ने बड़ी साफगोई से कहा।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि शादी में वक्त के साथ दोनों एक-दूसरे के लिए मां-बाप जैसी भूमिका निभाने लगते हैं। "अगर मां नहीं होती, तो पत्नी मां जैसी बन जाती है। डांटती है, समझाती है। उसे खुद इसका अहसास नहीं होता, लेकिन हमें होता है," अभिनेता ने भावुक अंदाज़ में कहा।

"महिलाएं दुनिया चलाती हैं"
गोविंदा ने बातचीत के दौरान इस बात पर ज़ोर दिया कि महिलाएं सिर्फ घर नहीं, पूरी दुनिया को चलाने की ताकत रखती हैं। उन्होंने कहा कि पुरुष भले ही घर चलाता हो, लेकिन महिला की सोच और समझदारी कहीं अधिक व्यापक होती है। "पुरुषों की दिक्कत ये है कि वे उस तरह से सोच ही नहीं सकते जैसे महिलाएं सोचती हैं," गोविंदा ने स्पष्ट किया।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News