जानवर को खिलाया खाना, मंदिर में कराए दर्शन..मसाबा गुप्ता ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया लाडली का फर्स्ट बर्थडे, शेयर की तस्वीरें

Sunday, Oct 12, 2025-05:23 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस और फेमस फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता को मां बने पूरा एक साल हो गया है। 11 अक्टूबर को एक्ट्रेस ने अपने पहले बच्चे यानी एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने मातारा रखा है। ऐसे में बेटी के एक साल पूरा होने पर मसाबा का दिल खुशी से भर गया। उन्होंने बेहद खास अंदाज में मतारा का फर्स्ट बर्थडे मनाया और सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर कीं। उनकी पोस्ट को देखकर फैंस और सेलेब्रिटीज दोनों ने ही प्यार और शुभकामनाओं से कमेंट सेक्शन भर दिया।

SaveClip


मसाबा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी मातारा के पहले जन्मदिन पर दिल छू लेने वाला नोट शेयर करते हुए लिखा- “मेरी मातारा आज एक साल की हो गई है। आज सुबह अपनी फेवरेट गर्ल को लेकर अपने पसंदीदा जानवर को खाना खिलाने गई। उसके बाद हनुमान मंदिर में छोटा सा दर्शन किया। मैं हमेशा ताकत की प्रार्थना करती हूं, और चाहती हूं कि मेरी बेटी भी हर परिस्थिति में खुद को मजबूत बनाए रखे। मैं चाहती हूं कि वह हमेशा याद रखे कि जिस सुविधा में वह जन्मी है, उसका मूल्य तभी है जब वह मेहनत करे। आज हमने केक, जलेबी और वडा पाव के साथ परिवार और स्टाफ के साथ छोटा सा जश्न मनाया, जो उसके देखभाल में मदद करते हैं। और हां, सिर्फ पॉज़िटिव एनर्जी! मां बनने के बाद इंसान वाकई में एक ‘बीस्ट’ बन जाता है—वो भी अच्छे मायने में! यह मेरा अब तक का सबसे प्यारा और यादगार जन्मदिन सेलिब्रेशन था।”

 

View this post on Instagram

A post shared by Masaba (@masabagupta)

उन्होंने अपने दोस्त और मशहूर शेफ पूजा ढींगरा को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने मातारा के लिए खूबसूरत केक तैयार किया। मसाबा की इस पोस्ट पर सोनम कपूर, दिया मिर्जा जैसे सितारों ने प्यार और शुभकामनाएं भेजीं।


शेयर की गई तस्वीरों में मसाबा की लाडली की प्यारी झलक देखने को मिल रही है और खूबसूरत केक्स भी देखने को मिल रहे हैं, जिन्हें मतारा ने अपने पहले जन्मदिन पर काटा।

 


पिछले साल मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता और उनके पति, एक्टर सत्यदीप मिश्रा ने अपनी बेटी मातारा का स्वागत किया था। हालांकि इस जोड़े ने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन वे अक्सर उसकी झलक सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। कुछ समय पहले मसाबा ने अपनी बेटी की पहली होली की तस्वीरें भी पोस्ट की थीं, जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News