पल्लू पर ''पुष्पा'' लिखवा ''श्रीवल्ली'' बन इतराईं रश्मिका मंदाना, चमचमाती साड़ी में हसीना ने लूटी महफिल
Wednesday, Dec 04, 2024-12:58 PM (IST)
मुंबई: साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इस समय अपनी फिल्म पुष्पा 2 को लेकर चर्चा में हैं। रश्मिका मंदाना जमकर पुष्पा 2 का प्रमोशन कर रही है। अब फिल्म रिलीज के 1 दिन पहले एक्ट्रेस का बेहद खास लुक देखने को मिला जो अपलोड होते ही इंटरनेट पर छा गया है।
सामने आईं तस्वीरों में रश्मिका साड़ी में इतराती दिख रही हैं। लुक की बात करें तो रश्मिका ने ब्लू चमचमाती साड़ी पेयर की है।
साड़ी के पल्लू पर उन्होंने ‘पुष्पा’ और ’श्रीवल्ली’ लिखावाया हुआ है। एक्ट्रेस ने अपना लुक मैचिंग ज्वेलरी के साथ पूरा किया है।
वहीं एक फोटो में रश्मिका कैमरे के सामने अपना सिग्नेचर पोज करती नजर आई। उन्होंने क्यूटी सी स्माइल के साथ हार्ट बनाया है।
रश्मिका का ये ग्रीन साड़ी लुक भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी अदाओं से फैंस का दिल लूट लिया था।
साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को सिनेमाघरों में रिलीज होने में चंद घंटे बचे हैं। वहीं इस मूवी का इतना जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है कि इसने प्री सेल में तबाही मचा दी है। ट्रेड एनालिस्ट का 'पुष्पा 2: द रूल' के बंपर एडवांस बुकिंग कलेक्शन को देखते हुए अनुमान है कि ये फिल्म अपने ओपनिंग वीकेंड में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है।