सामंथा ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग मनाई दिवाली! शेयर की सेलिब्रेशन की तस्वीरें तो फैंस ने लुटाया खूब प्यार

Tuesday, Oct 21, 2025-01:49 PM (IST)

मुंबई. देश में इस बार दिवाली खूब धूमधाम से मनाई गई। आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक अपने-अपने अंदाज में त्योहार सेलिब्रेट करते नजर आए। वहीं, साउथ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया। उन्होंने अपनी खूबसूरत तस्वीरों और वीडियो की एक झलक शेयर की, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया।

सामंथा रुथ प्रभु का दिवाली पोस्ट

सामंथा ने दिवाली के अवसर पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। लेकिन उन सभी तस्वीरों में सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोरी उस तस्वीर ने, जिसमें वे अपने कथित प्रेमी राज निदिमोरु के साथ नजर आईं।

इस तस्वीर में दोनों बेहद खुश और रिलैक्स नजर आए, जिससे फैंस ने तुरंत अंदाज़ा लगा लिया कि सामंथा ने दिवाली राज के साथ ही मनाई है। सामंथा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- “कृतज्ञता से भरी हुई।” (Filled with gratitude.)


View this post on Instagram

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

यह छोटा-सा कैप्शन भी उनके मूड और दिल की भावनाओं को बखूबी बयां कर गया। जैसे ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, फैंस ने सामंथा के पोस्ट पर प्यार और शुभकामनाओं की बारिश कर दी।   

सामंथा और राज निदिमोरु का रिश्ता

सामंथा और राज निदिमोरु (Raj Nidimoru) के बीच नजदीकियों की चर्चा लंबे समय से हो रही है। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर अब तक सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है।

राज निदिमोरु प्रसिद्ध निर्देशक जोड़ी राज एंड डीके (Raj & DK) का हिस्सा हैं, जो ‘The Family Man’ और ‘Farzi’ जैसी लोकप्रिय वेब सीरीज़ बना चुके हैं।
राज की पहले शादी श्यामली डे से हुई थी, लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया। वहीं, सामंथा की शादी शादी नागा चैतन्य से हुई थी, जो 2021 में टूट गई थी।
 सामंथा का वर्कफ्रंट

सामंथा जल्द ही राज और डीके के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट ‘रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम’ में नजर आने वाली हैं। यह एक एक्शन-फैंटेसी वेब सीरीज़ है, जिसका निर्देशन राही अनिल बर्वे कर रहे हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News