सामंथा रूथ प्रभु ने पूरे विधि विधान से किया नए घर में प्रवेश, शेयर की गृह प्रवेश की झलकियां
Monday, Oct 13, 2025-10:57 AM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु यूं तो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार वो अलग ही वजह से हैडलाइन्स में हैं। दरअसल, सामंथा ने दशहरा के अवसर पर एक लग्जरी घर खरीदा था, जिसकी तस्वीरें हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। फैंस इन तस्वीरों को लाइक करते हुए एक्ट्रेस को नए घर की खूब बधाइयां दे रहे हैं।
सामंथा रुथ प्रभु ने गृह प्रवेश पूजा की झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-मैं जो भी सोचूँ, कहूँ, करूँ और जिसका लक्ष्य रखूँ, वह मेरे सर्वोच्च स्व का सम्मान करे। यही बात मुझे मेरे मौन के दौरान समझ आई।
अब, मैं बस यही उम्मीद करती हूँ कि मैं इसे जी सकूँ, सिर्फ़ कह न सकूँ।
इन फोटोज़ में देखा जा सकता है कि सामंथा गृह प्रवेश पूजा के दौरान रेड कलर के पारंपरिक सूट में नजर आ रही हैं। बिना मेकअप के सादगी भरा लुक लिए, सामंथा बेहद ग्रेसफुल लग रही हैं। पूजा के दौरान उन्होंने अपने घर के मंदिर, विशाल हॉल और खुले आंगन की झलक भी दिखाई। उनके पेट्स (पालतू कुत्ते) भी इस स्पेशल मोमेंट का हिस्सा बने, जिन्हें सामंथा परिवार का अहम हिस्सा मानती हैं।
तस्वीरों और वीडियोज़ में सामंथा के घर का इंटीरियर साफ झलकता है। यह पूरी तरह क्लासिक और मॉडर्न डेकोर का एक परफेक्ट मिश्रण है।
घर में वुडन फिनिश, नैचुरल लाइटिंग और मिनिमल सजावट का शानदार कॉम्बिनेशन नजर आता है।
एक तस्वीर में सामंथा अपने पालतू कुत्ते के साथ खेलती हुई नजर आईं।
वहीं दूसरी फोटो में वो अपने होम-जिम में वर्कआउट करती नजर आईं।
उनका ये घर उनकी शख्सियत की तरह ही स्टाइलिश और पॉजिटिव एनर्जी से भरा हुआ लगता है।
वर्कफ्रंट पर बिजी हैं सामंथा
काम की बात करें तो सामंथ जल्द ही 'रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम' में नजर आएंगी।