शबाना आजमी ने अरबाज खान को न्यूबॉर्न बेटी को लेकर किया सावधान, कहा-ये छोटी तुम्हें अपनी उंगलियों पर नचाएगी

Sunday, Oct 19, 2025-01:25 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान के घर खुशियों ने दस्तक दी है। 5 अक्टूबर को उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने सिपारा रखा है। बेटी के जन्म की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स ने अरबाज को बधाइयों से सराबोर कर दिया। इसी बीच दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने भी अरबाज खान को इस नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं हैं, लेकिन उनका बधाई का ये तरीका सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

 


दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें अरबाज केक काटते नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ शबाना ने लिखा, “अरबाज खान, बेटी सिपारा के जन्म पर ढेर सारी बधाई! सावधान रहना, ये छोटी परी तुम्हें अपनी उंगलियों पर नचाएगी, क्योंकि बेटी का हक ही यही है।”

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shabana Azmi (@azmishabana18)

 

फैंस को शबाना आजमी का यह प्यार भरा मैसेज बेहद पसंद आ रहा है।

बता दें, अरबाज खान की यह दूसरी शादी है। उन्होंने साल 1998 में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से शादी की थी। दोनों का एक बेटा है, अरहान खान, जो अब विदेश में पढ़ाई कर रहा है। हालांकि, 2017 में दोनों का तलाक हो गया।

तलाक के बाद अरबाज का नाम मॉडल-एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ जुड़ा, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला। इसके बाद 2023 में अरबाज ने शूरा खान से गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। यह शादी अर्पिता खान के घर पर हुई थी, जिसमें केवल करीबी परिवार और दोस्त मौजूद थे। वहीं, अब शूरा के साथ एक्टर ने एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया है, जिसके पिता बन वह फूले नहीं समा रहे हैं। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News