आपने मुझे छोड़ दिया...35 वर्षीय सिंगर ऋषभ की मौत से टूटीं पत्नी, बोलीं- मैं कसम खाती हूं कि आपके सारे सपने..

Thursday, Oct 23, 2025-12:37 PM (IST)

मुंबई. फेमस सिंगर, संगीतकार और एक्टर ऋषभ टंडन अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 35 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया, जिससे न सिर्फ इंडस्ट्री और फैंस को बड़ा झटका लगा, बल्कि उनका परिवार भी टूटकर बिखर गया। इसी बीच, सिंगर की मौत के बाद उनकी पत्नी ने कई भावुक पोस्ट शेयर किए हैं, जिसमें उनका पति को खोने पर दर्द छलका है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो अपने पति के हर सपने को साकार करेंगी।  

 PunjabKesari 
ऋषभ की पत्नी ओलेस्या नेडोबेगोवा ने अपने इंस्टाग्राम पर दिवंगत पति के साथ कई तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'मेरे पास शब्द नहीं हैं... आपने मुझे छोड़ दिया... मेरे प्यारे पति, दोस्त, पार्टनर... मैं कसम खाती हूं कि मैं आपके सभी सपने पूरे करूंगी... आप मरे नहीं हैं, आप मेरे साथ हैं, मेरी आत्मा, मेरा दिल, मेरा प्यार, मेरे राजा।' 

PunjabKesari
ओलेस्या के इस पोस्ट पर यूजर्स के खूब कमेंट सामने आ रहे हैं और शोक व्यक्त कर रहे हैं।

PunjabKesari

 

ऋषभ टंडन ने ओलेस्या नेडोबेगोवा ने 2019 में शादी की थी। 

बता दें, ऋषभ टंडन मुंबई में एक जाने-माने सिंगर, संगीतकार और एक्टर भी थे। उनके इंस्टाग्राम बायो में उन्हें 'एक आस्तिक, शिव की ऊर्जाओं से ओतप्रोत... गायक, संगीतकार, अभिनेता' लिखा हुआ था। उनके कई गाने अभी रिलीज नहीं हुए हैं और फकीर उनके बेहतरीन गानों में से एक है, जिसने उन्हें दुनिया भर में फेमस किया था।उनके प्रसिद्ध गानों में 'ये आशिकी', 'चांद तू', 'धू धू कर के', 'फकीर की जुबानी' भी शामिल हैं।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News