Shocking: अब नवाज पर भड़की ये एक्ट्रैस, सरेआम बोलीं- तुमसे घिन आती है...

Sunday, Oct 29, 2017-07:39 PM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दकी की बायोग्राफी 'An Ordinary Life: A memoir' हाल ही में रिलीज हुई है। नवाजुद्दीन सिद्धकी ने इस बायोग्राफी में अपने लाईफ से जुड़े कई बड़े-बड़े खुलासे किए हैं। लेकिन अब नवाजुद्दीन सिद्धीकी की ये बायोग्राफी विवादों में घिरती नजर आ रही हैं।

 

दरअसल, नवाजुद्दीन सिद्दकी ने अपनी इस किताब में टीवी एक्ट्रैस सुनीता राजवार का जिक्र करते हुए उन्हें अपना पहला प्यार बताया है। इतना ही नहीं नवाज ने सुनीता राजवार को झूठा बताते हुए नवाजुद्दीन ने लिखा है कि  'An Ordinary Life of Extra Ordinary Lies',। अब सुनीता राजवार ने नवाजुद्दीन सिद्दकी को आड़े हाथों लेते हुए एक लंबा चौड़ा फेसबुक पोस्ट लिखा है।

PunjabKesari
 
नवाजुद्दीन सिद्दकी ने अपनी बायोग्राफी में अपनी गर्लफ्रेंड्स के बारे में भी लिखा है। उनकी एक्स गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट में एक नाम है एक्ट्रैस सुनीता राजवार का। नवाजुद्दीन ने सुनीता राजवार को अपना सबसे पहला प्यार बताया है और दावा करते हुए कहा है कि पने ब्रेकअप की वजह बताते हुए लिखा है कि उनकी गरीबी के चलते सुनीता ने उन्हें छोड़ दिया था। उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि जब उनका ब्रेकअप हुआ तो उस वक्त वो सुसाइड तक की सोचने लगे थे।


इस किताब में एक्टर ने बहुत सी लड़कियों के साथ अपने रिश्तों को लेकर खुलासा किया था। हाल ही में एक्ट्रैस निहारिका ने कहा था कि निहारिका ने कहा था कि नवाज अपनी किताब बेचना चाहते हैं। उन्होंने कहा था- नवाज अपनी किताब बेचना चाहते हैं और साफ है कि वह इसके लिए किसी महिला की इज्‍जत की धज्‍ज‍ियां भी उड़ा सकते हैं। उन्‍होंने कहानियों को रसीले तरीके से कहने की कोशिश की है। जो भी कुछ लिखा गया है वह मेरी जानकारी में नहीं है। 

 

निहारिका के बाद अब सुनीता राजवार ने नवाजुद्दीन पर पलटवार किया है। अपने लंबे-चौड़े फेसबुक पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी बात सामने रखी है और एक्टर के दावों को खारिज किया है। 

 

नवाज ने किताब में लिखा है कि ब्रेकअप के बाद उन्होंने सफेद पेंट की बाल्टी लेकर सुनीता द्वारा बनाए गए आर्टवर्क को मिटा दिया जो उन्होंने एक्टर के घर की दीवारों पर बनाए थे। उन्होंने कहा है कि शायद सुनीता किसी कामयाब शख्स को डेट करना चाहती थी ना कि एक स्ट्रगलर को। उन्होंने आगे कहा कि आज सुनीता सभी को बताती हैं कि हम कभी बहुत गंभीर रिश्ते में हुआ करते थे।

 

एक्टर की इन बातों पर सुनीता के पास अलग ही कहानी है। जहां नवाज ने कहा है कि सुनीता और वो एनएसडी में पढ़ाई करते थे लेकिन दोनों की कभी कॉलेज में मुलाकात नहीं हुई। वहीं सुनीता ने इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि NSD में वो मेरे एक साल सीनियर थे तो ज़ाहिर है मुलाकात तो होती होगी, हां उस वक्त हमारे बीच कुछ था नहीं, लेकिन ये कहना कि कभी मिले ही नहीं ये अटपटा सा ज़रूर लगता है।

 

सुनीता ने अपने पोस्ट में बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने एक्टर के साथ अपने रिश्ते को तोड़ दिया था। उन्होंने कहा- मैंने तुम्हें तुम्हारी गरीबी की वजह से नही तुम्हारी गरीब सोच की वजह से छोड़ा था। तुमने अपनी बायोग्राफी से साबित कर दिया कि मैं जिस नवाज़ को जानती थी तुम आज उससे ज्यादा ग़रीब हो। ना तुम्हे तब औरतों की इज़्जत करनी आती थी और ना ही अब सीख पाए हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News