''मेरे पैरेंट्स ने हमेशा बोला बेटा, सेकंड थर्ड आना, लेकिन कभी फर्स्ट नहीं..उर्वशी रौतेला का बयान सुन भन्नाया फैंस का दिमाग

Thursday, Jan 30, 2025-01:29 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म "डाकू महाराज" बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म की सफलता के बीच एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे सुनकर लोग हैरान रह गए हैं। इस वीडियो में उर्वशी रौतेला खुद को "नंबर वन" बताते हुए नजर आ रही हैं, जो उनके फैंस के लिए एक दिलचस्प और थोड़ा चौंकाने वाला बयान है।

PunjabKesari

उर्वशी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे लगता है उर्वशी रौतेला नंबर वन है।" इसके बाद उन्होंने बताया, "ये ऑटोमैटिकली है, अगर मैं ट्रैवल भी करती हूं तो मेरी 1A सीट होती है और वो ऑटोमैटिकली मुझे मिलती है। मैं कभी पूछती नहीं हूं या मांगती नहीं हूं।" 

इसके अलावा, उर्वशी ने अपने पैरेंट्स के बारे में एक दिलचस्प बात भी साझा की। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता ने हमेशा उन्हें स्कूल में बताया था कि वह हमेशा दूसरे या तीसरे स्थान पर रहें, लेकिन पहले स्थान पर न आएं। उर्वशी ने कहा, "इनफैक्ट ये मेरे पैरेंट्स ने मुझे हमेशा स्कूल में बोला कि बेटा, आप सेकंड थर्ड आना, लेकिन कभी फर्स्ट मत आना।" इसके पीछे उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता को यह डर था कि अगर उनकी बेटी हमेशा पहले नंबर पर आएगी तो वह पढ़ाई में ही ध्यान लगा सकती हैं और दूसरे गतिविधियों में भाग नहीं ले पाएंगी।

PunjabKesari

 

उर्वशी ने आगे कहा, "मेरे पैरेंट्स की शुरुआत से ही बहुत अलग तरह की सोच रही है और आप खुद ही सोचिए कि किनके पैरेंट बोलेंगे कि बेटा आप सेकंड थर्ड आ जाओ, लेकिन फर्स्ट मत आओ।" इसके बाद उर्वशी ने इस बात को और भी स्पष्ट करते हुए कहा, "तो मुझे लगता है कि फर्स्ट ऐसा है जो मेरे पास खुद आता है, मैं नहीं जाती फर्स्ट के पास।"

 
उर्वशी की इन बातों को सुनकर लोगों का दिमाग चकरा गया है और वे तरह-तरह की बातें करते नजर आ रहे हैं। एक ने कहा- फिर इनका नाम A से स्टार्ट क्यों नहीं हुआ? एक ने पूछा- दीदी, कौन सा नशा करती हो? दूसरे ने कहा- कॉमेडी नाइट्स देखना बंद कर दिया जब से इनके इंटरव्यूज़ देख रहा हूं। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News