अचानक हॉस्पिटल में भर्ती हुईं चित्रांगदा सिंह, एक्ट्रेस को इस हाल में देख चिंतित फैंस

Wednesday, Oct 22, 2025-12:40 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह इन दिनों सलमान खान के साथ अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर सुर्खियों में बनी हुी हैं। इसी बीच चित्रांगदा को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की तबीयत ठीक नहीं है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर अस्पताल के बिस्तर से उनकी हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई हैं, जिसे देख उनके फैंस काफी चिंतित हो रहे हैं।

 

बुधवार, 22 अक्टूबर को चित्रांगदा ने अस्पताल से अपनी एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर ड्रिप लगाए लेटी दिख रही हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'उम्मीद है कि जल्द ही खरगोश की तरह दौड़कर वापस आ जाऊंगी!' हालांकि, पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने अस्पताल में भर्ती होने का कारण नहीं बताया, लेकिन फैंस को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगी। 

PunjabKesari


एक्ट्रेस को इस हाल में देखने के बाद उनके फैंस काफी परेशान दिख रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ करते नजर आ रहे हैं।
 

वर्कफ्रंट पर चित्रांगदा

काम की बात करें तो चित्रांगदा सिंह को हाल ही में फिल्म 'हाउसफुल 5' में देखा गया था, जिसमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर जैसे स्टार्स नजर आए थे। इसके बाद अब वह जल्द ही फइल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आने वाली हैं।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News